शोर-शराबे से संसद में नहीं निकल सकता हल : महाजन

Webdunia
शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (16:59 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि सदन में शोर-शराबा करने से किसी भी राजनीतिक दल को उनके मुद्दों का हल नहीं मिल सकता है। महाजन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में हंगामे के कारण लोकसभा में लगातार 5 दिन से जारी गतिरोध के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मैं उन्हें समझा चुकी हूं कि आप जो हल चाहते हैं वह संसद में इस तरह नहीं मिल सकता।


उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही चलाने के लिए वे अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर रही हैं और वैसे तो मैं रोज ही संवाद करती हूं। मैं अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही हूं। पक्षी सदस्यों के उन्हें नहीं बोलने देने के आरोप पर लोकसभा अध्यक्ष ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे भी कोई नहीं बोलने देता।

उन्होंने कहा कि वे जिस प्रकार से हंगामा कर रहे हैं, हर तरफ से प्लेकार्ड लेकर घेर लेते हैं। हल्ले में मैं भी सदस्यों की बात नहीं सुन पाती। बैंक घोटालों पर चर्चा की विपक्ष की मांग और विषय के बारे में उनकी आपत्ति के बारे में पूछे गए सवाल पर महाजन ने कहा कि जरूरी नहीं कि विपक्षी सदस्य जिस नियम के तहत चाहें, उसी के अंतर्गत चर्चा हो।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि चर्चा के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। पहले भी ऐसा होता आया है कि सभी की राय लेने के बाद चर्चा के विषय को थोड़ा ठीक किया गया है। उन्होंने कहा कि सदन चले तब तो यह बात हो कि चर्चा किस नियम के तहत करानी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में मरीजों से मिले

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

Eid Clash : मेरठ, नूंह से लेकर मुरादाबाद और सहारनपुर तक, ईद पर बवाल और तनातनी

अगला लेख