सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को मिला सम्मान, हुए कोरिया पर्यटन के मानद राजदूत नियुक्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (15:45 IST)
Anand Kumar received the honor: 'सुपर 30' (Super 30) के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) को 2024 के लिए 'कोरिया पर्यटन का मानद राजदूत' नियुक्त किया गया है। 'सुपर 30' के संस्थापक द्वारा गुरुवार को पटना में जारी एक बयान में कहा गया कि इस संबंध में एक समझौते पर कोरिया पर्यटन संगठन (KTO) के भारत और दक्षेस देशों के क्षेत्रीय निदेशक म्योंग किल यूं और आनंद कुमार ने बुधवार को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए।
 
गरीब परिवार से आने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने के उद्देश्य से 'सुपर 30' खोलने की पहल के कारण दक्षिण कोरिया में लोकप्रिय रहे आनंद कुमार की जीवनी कोरियाई भाषा में प्रकाशित होने के साथ ही उनपर 'सुपर 30' फिल्म भी बनाई गई थी।
 
बयान के अनुसार म्योंग किल युन ने कहा कि कोरिया पर्यटन के मानद राजदूत के रूप में आनंद कुमार का चयन सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से कोरिया के साथ संबंधों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के लिए अवसरों का द्वार खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
उन्होंने कहा कि कोरिया ने 'कोरिया सुपर 30' यात्रा पैकेज भी शुरू किया है, ताकि युवा छात्र बिना किसी परेशानी के इस देश की यात्रा कर सकें और अवसरों का पता लगा सकें और संस्कृति से परिचित हो सकें। म्योंग किल युन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आनंद कुमार की अग्रणी पहल प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दक्षिण कोरिया द्वारा पेश किए जाने वाले अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
 
उन्होंने कहा कि यह भारतवासियों, विशेष रूप से 14-18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को कोरिया की जीवंत संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों और व्यंजनों को जानने का अवसर प्रदान करेगा। उनका कहना था कि माता-पिता भी आवेदन पत्र भरकर अपने बच्चों को कोरिया सुपर 30 कार्यक्रम के लिए नामांकित कर सकते हैं।
 
इस अवसर पर आनंद कुमार ने कहा कि आधुनिक युग में विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से उन्नत देश के बारे में बेहतर जानकारी हासिल करने की दिशा में यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना एक नया अनुभव होगा। आधुनिक समय में, दूरी मायने नहीं रखती है। मैं इस नए अभियान को लेकर काफी उत्सुक हूं।
 
कुमार ने कहा कि कोरियाई पर्यटन का मानद राजदूत बनना एक शिक्षक के तौर पर केवल उनकी पहचान नहीं है, बल्कि भारत के सभी शिक्षकों की पहचान है। उन्होंने कहा कि यह दक्षिण कोरिया जैसे शैक्षिक रूप से उन्नत राष्ट्र द्वारा शिक्षकों को दिए जाने वाले सम्मान को भी दर्शाता है। कुमार ने सुपर 30 की स्थापना 2002 में की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार ने मांगी फैन्स की दुआएं

MP में फिर बना Guinness World Record, 546 कलाकारों ने दी एक साथ प्रस्तुति, CM मोहन ने प्राप्त किया

LIVE: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 से अधिक छात्राएं बेहोश

Maharashtra : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली

46 साल पहले संभल में क्या हुआ था, CM योगी ने क्यों किया याद, बोले- उन दरिंदों को सजा क्‍यों नहीं मिली

अगला लेख