मतदान करो, नहीं तो आलोचना भी मत करो : सुप्रीम कोर्ट

Webdunia
रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (15:48 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर आप वोट नहीं डालते हैं तो आपको सरकार से सवाल करने या उसे दोष देने का कोई हक नहीं है। देश में अतिक्रमणों को हटाने के लिए एक व्यापक आदेश देने की मांग कर रहे एक कार्यकर्ता ने स्वीकार किया कि उसने कभी भी वोट नहीं डाला जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने यह टिप्पणी की।

 
प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय अतिक्रमण से जुड़े मामले में व्यापक आदेश जारी नहीं कर सकता, क्योंकि यह मामला राज्यों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार को हर चीज के लिए दोष नहीं दे सकते। अगर कोई व्यक्ति मतदान नहीं करता है तो उसे सरकार से सवाल करने का कोई हक नहीं है। खेहर की अध्यक्षता में सुनवाई कर रही पीठ में न्यायमूर्ति एनवी रामन्ना और डीवाई चन्द्रचूड़ शामिल थे।
 
पीठ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के लिए दिल्ली में बैठकर अतिक्रमणों पर ध्यान देना संभव नहीं है और जब भी याचिकाकर्ता सड़कों या फुटपाथ पर इस तरह का अतिक्रमण देखे, वह विभिन्न उच्च न्यायालयों का रुख करे। न्यायालय ने साथ ही कहा कि अगर याचिकाकर्ता उच्च न्यायालयों का रुख नहीं करता है तो उसे लगेगा कि वह उच्चतम न्यायालय महज प्रचार के लिए आया है।
 
न्यायालय ने यह कड़ी टिप्पणी दिल्ली के एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) 'वॉयस ऑफ इंडिया' की ओर से व्यक्तिगत रूप से पेश हुए धनेश लेशधन की याचिका पर सुनवाई करते हुए की। याचिकाकर्ता ने कहा था कि अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारें कुछ नहीं करतीं। वे देशभर से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक आदेश देने की मांग करते रहे।
 
पीठ ने तब धनेश से पूछा कि उन्होंने मतदान किया है या नहीं? इस पर धनेश ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी मतदान नहीं किया। इससे नाराज पीठ ने कहा कि अगर आपने वोट नहीं डाला तो आपको सरकार से सवाल करने या उसे दोष देने का कोई हक नहीं है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, संभल में कुएं में पूजा पर रोक

कुंभ में योगी आदित्यनाथ को याद आया बचपन, आकाशवाणी पर सुनते थे रामचरितमानस

लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग से तबाही, 10,000 इमारतें खाक, मेयर को सता रहा है इस बात का डर

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम जारी, जानें ताजा भाव

दिल्ली चुनाव में फिर गरमाया पूर्वांचलियों का मुद्दा, केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का पोस्टर वार

अगला लेख