Antilia Case: सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई प्रदीप शर्मा की अंतरिम जमानत, विस्फोटक सामग्री रखने का है मामला

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2023 (16:55 IST)
Antilia Case: उच्चतम न्यायालय (supreme court) ने मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी प्रदीप शर्मा की अंतरिम जमानत सोमवार को 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दी जिन्हें उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' (antilia) के बाहर एक गाड़ी में विस्फोटक सामग्री रखे होने तथा कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
 
अदालत ने शर्मा की पत्नी की सर्जरी के मद्देनजर यह फैसला सुनाया। हालांकि न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि अंतरिम जमानत एक बार फिर बढ़ाई जा रही है और यह विस्तार अंतिम बार है। पीठ ने शर्मा की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से कहा कि अगर सर्जरी इस अवधि के भीतर नहीं होती तो याचिकाकर्ता (प्रदीप शर्मा) को 2 सप्ताह के बाद आत्मसमर्पण करना होगा। अंतरिम जमानत में और कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।
 
रोहतगी ने कहा कि अगर तब तक उनकी पत्नी की सर्जरी नहीं होती तो वे आत्मसमर्पण कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस बार सर्जरी नहीं हो सकी, क्योंकि उनका रक्तचाप स्थिर नहीं हो रहा था। पीठ ने कहा कि शर्मा के आत्मसमर्पण करने के बाद अदालत नियमित जमानत की उनकी याचिका को लेगी।
 
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि शर्मा बार-बार अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और विभिन्न कारणों का हवाला दे रहे हैं। शीर्ष अदालत ने 26 जून को शर्मा को दी गई अंतरिम जमानत 4 सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी।
 
उच्चतम न्यायालय ने 5 जून को शर्मा को 3 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी। दक्षिण मुंबई स्थित 'एंटीलिया' के पास 25 फरवरी, 2021 को एक एसयूवी कार में विस्फोटक सामग्री मिली थी। एसयूवी कारोबारी हिरेन की थी, जो 5 मार्च, 2021 को ठाणे के एक नाले में मृत मिले थे। शर्मा के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने हिरेन की हत्या में अपने पूर्व सहयोगी सचिन वाजे की मदद की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख