Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दी जुबैर को 5 दिन की अंतरिम जमानत

हमें फॉलो करें धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दी जुबैर को 5 दिन की अंतरिम जमानत
, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (15:03 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 'ऑल्ट न्यूज' के सहसंस्थापक मोहम्मद जुबैर को उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले में कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शुक्रवार को 5 दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी।
 
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने जुबैर की याचिका पर नोटिस जारी किया और मामले को आगे की सुनवाई के लिए नियमित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध कर दिया। पीठ ने स्पष्ट किया कि अंतरिम जमानत से जुड़ा आदेश सीतापुर में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में है और इसका दिल्ली में जुबैर के खिलाफ दायर मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
 
पीठ ने जुबैर पर मामले से जुड़ा कोई भी ट्वीट करने पर रोक लगा दी और उनसे दिल्ली के अधिकार क्षेत्र से बाहर नहीं जाने को कहा। हिन्दू शेर सेना की सीतापुर जिला इकाई के अध्यक्ष भगवान शरण द्वारा जुबैर के खिलाफ उत्तरप्रदेश में की गई शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जुबैर को एक ट्वीट के जरिए कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 27 जून को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिंजो आबे के ‍निधन से पीएम मोदी दुखी, भारत में 1 दिन का शोक (Live Updates)