Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उदयनिधि को महंगा पड़ा सनातन पर बयान, सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस

हमें फॉलो करें supreme court
, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (15:01 IST)
Udhayanidhi news in hindi : सुप्रीम कोर्ट ने सनातन धर्म को मिटाने संबंधी टिप्पणी के लिए तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर उदयनिधि स्टालिन और राज्य सरकार से शुक्रवार को जवाब मांगा।
 
न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने बी. जगन्नाथ नामक व्यक्ति की याचिका पर नोटिस जारी किए। इसमें स्टालिन के खिलाफ इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई कि टिप्पणियां नफरती भाषण के समान हैं। शीर्ष अदालत ने इस तरह के मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने समेत कई निर्देश पारित किए थे।
 
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील दामा शेषाद्री नायडू ने कहा कि मंत्री ने स्कूली छात्रों से कहा कि यह धर्म अच्छा नहीं है और दूसरा धर्म अच्छा है। इस अदालत ने ऐसे मामलों पर ध्यान दिया है, जिनमें किसी व्यक्ति ने दूसरे धर्म के खिलाफ ऐसा बयान दिया था, लेकिन इस मामले में बयान एक मंत्री ने दिया है। यहां एक राज्य की बात है, जो स्कूली छात्रों को बता रहा है कि अमुक धर्म गलत है।
 
पीठ ने नायडू से पूछा कि वह अदालत से क्या चाह रहे हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अदालत मंत्री (स्टालिन) को ऐसा कोई भी बयान देने से रोके और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।
 
पीठ ने कहा कि हम नोटिस जारी कर रहे हैं, हालांकि आप प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट आकर इसे थाना बना रहे हैं। आपको हाईकोर्ट जाना चाहिए था।
 
नायडू ने कहा कि उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह एक मंत्री हैं और जब वे प्राथमिकी दर्ज कराने गए, तो किसी ने दर्ज नहीं की। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Supreme Court ने खारिज कीं पटाखों के निर्माण संबंधी याचिकाएं