पुलिस का गवाहों को सिखाना-पढ़ाना चौंकाने वाला, Supreme Court ने दिए कार्रवाई के निर्देश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (00:23 IST)
Supreme Court's instructions regarding witnesses in criminal cases : उच्चतम न्यायालय ने एक आपराधिक मामले में एक पुलिस थाने के अंदर गवाहों को सिखाने-पढ़ाने की घटना को चौंकाने वाला करार देते हुए तमिलनाडु पुलिस प्रमुख को मामले की जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का शुक्रवार को निर्देश दिया।
ALSO READ: Electoral Bond: SBI की याचिका पर Supreme Court में सुनवाई जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?
न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को दोषी ठहराने और आजीवन कारावास की सजा के आदेश को रद्द करते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि निचली अदालत और उच्च न्यायालय (दोनों) ने मामले के गवाहों को सिखाने-पढ़ाने के पहलुओं को नजरअंदाज कर दिया।
ALSO READ: CAA को लेकर Supreme Court ने मोदी सरकार से मांगा जवाब, 200 से ज्यादा याचिकाएं हुईं दायर
न्यायालय ने कहा, कोई भी व्यक्ति पुलिस थाने के अंदर गवाहों को 'सिखाने-पढ़ाने' के महत्व की उचित कल्पना कर सकता है। यह पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण अभियोजन गवाहों को सिखाने-पढ़ाने का एक खुल्लम-खुल्ला कृत्य है। वे सभी पक्षपाती गवाह थे।
 
पुलिस द्वारा इस तरह का हस्तक्षेप चौंकाने वाला : पीठ ने एक आदेश में कहा, उनके साक्ष्यों को खारिज करना होगा, क्योंकि इस बात की स्पष्ट संभावना है कि उक्त गवाहों को पहले दिन पुलिस द्वारा सिखाया-पढ़ाया गया था। न्यायिक प्रक्रिया में पुलिस द्वारा इस तरह का हस्तक्षेप चौंकाने वाला है। न्यायालय ने कहा कि पुलिस को अभियोजन पक्ष के गवाहों को सिखाने-पढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह पुलिस मशीनरी द्वारा अधिकारों का घोर दुरुपयोग है।
 
पुलिस अधिकारियों के आचरण की जांच कराएंगे : शीर्ष अदालत ने आदेश दिया, तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक संबंधित पुलिस स्टेशन में अभियोजन पक्ष के गवाह संख्या-एक (पीडब्ल्यू-1) से अभियोजन गवाह-पांच (पीडब्ल्यू-5) को सिखाने-पढ़ाने वाले पुलिस अधिकारियों के आचरण की जांच कराएंगे। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

प्रोफेसर अली खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

अगला लेख