नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मामले को जिला जज के पास भेज दिया। 8 हफ्ते तक निचली अदालत के फैसले पर रोक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी।
शीर्ष अदालत के फैसले के बाद 8 हफ्तों ने जिला जज इस मामले में सुनवाई करेंगे। जिला जज अपने अनुभव और तथ्यों के आधार पर सुनवाई करेंगे। हमारी टिप्पणियों का सुनवाई पर असर नहीं पड़ेगा।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने तीन सुझाव देते हुए कहा कि हम निचली अदालत से कहें कि मुस्लिम पक्ष के आवेदन पर जल्द सुनवाई कर निपटारा करे। जब तक ट्रायल कोर्ट इस आवेदन पर फैसला लेता है, तब तक हमारा अंतरिम आदेश प्रभावी रहेगा।
शीर्ष अदालत ने मुस्लिम पक्ष से कहा कि हम आपके पक्ष में ही सुझाव रख रहे हैं। अगर 1991 के कानून के तहत केस की वैधता तय की जायेगी, तो फिर मुश्किल होगी। हम ट्रायल जज को नहीं कह सकते हैं कि वो कमीशन की रिपोर्ट का क्या करें, वो अपने आप में सक्षम है।