पुरी के भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, मुस्लिम युवक ने भी दायर की है याचिका

Webdunia
सोमवार, 22 जून 2020 (07:50 IST)
नई दिल्ली। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जारी रखने की मांग को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से रोक हटाने के लिए दर्जनभर याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इनमें से एक याचिका एक मुस्लिम युवक की भी है।
 
भगवान माफ नहीं करेगा : सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संकट के चलते ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा निकालने और उससे जुड़ी गतिविधियों पर पिछले गुरुवार को रोक लगा दी थी। यह यात्रा 23 जून को निकालनी थी, जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के जमा होने की उम्मीद थी, यह कार्यक्रम करीब 10 दिन चलता है। सुप्रीम कोर्ट ने रथयात्रा पर रोक के अपने फैसले में कहा था कि कोरोना महामारी के इस काल में रथयात्रा की अनुमति दी तो भगवान जगन्नाथ हमें कभी माफ नहीं करेंगे। 
आस्था और परंपरा का हवाला  : दायर याचिकाओं में कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा सदियों पुरानी परंपरा है। इसमें करोड़ों लोगों की आस्था है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि पुरी की मुख्य रथयात्रा को निकालने की अनुमति दी जाए। यात्रा निकालने और पूजा के लिए लाखों लोगों को नहीं केवल 500-600 लोगों को इजाजत मिले, जो कोरोना संकट के मद्देनजर बचाव संबंधी गाइडलाइन और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें।
 
ओडिशा सरकार पर दबाव : ओडिशा सरकार ने कहा कि वह श्रद्धालुओं के एकत्रित हुए बगैर जगन्नाथ रथयात्रा निकालने के गजपति महाराजा दिब्यसिंह देब के अनुरोध पर कानूनी रूप से 'अनुकूल कदम' उठाएगी। सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बाद राज्य सरकार इस मामले में दखल देने के लिये विभिन्न वर्गों के दबाव का सामना कर ही रही है।
 
ओडिशा के कानून विभाग ने एक बयान में कहा कि जब माननीय उच्चतम न्यायलय में 2020 की रिट याचिका संख्या 571 सुनवाई के लिए आएगी तो राज्य सरकार गजपति महाराज के अनुरोध पर कानूनी रूप से अनुकूल कदम उठाएगी। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

टूटी सीट पर भड़का आप नेता का गुस्सा, एयर इंडिया ने दिया जवाब

LIVE: जापान और EU ने अमेरिका पर लगाया जवाबी टैरिफ, बढ़ा मंदी का खतरा

UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती

MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख