सुन रहे हैं! ये रहे सर्जिकल हमले के सबूत...

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (20:12 IST)
पाकिस्तान और कुछ भारतीय नेताओं द्वारा लक्ष्यभेदी (सर्जिकल) हमले के सबूत मांगने वालों के मुंह शायद अब बंद हो जाएं, क्योंकि कुछ ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जिनके बाद कोई सवाल बाकी रह ही नहीं जाता। हालांकि अब तो सेना ने भी सरकार को वीडियो सौंप दिया है, लेकिन सरकार यह वीडियो देशहित में सार्वजनिक नहीं करना चाहिए।
यदि सरकार सबूत मांगने वालों के आगे झुक गई तो आने वाले दिनों हर छोटी-छोटी बात के सबूत देने होंगे। यूं तो डीजीएमओ रणवीरसिंह का बयान ही सबसे बड़ा सबूत है, लेकिन अब तो चश्मदीदों ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की पुष्टि कर दी है। आइए, जानते हैं उन्हीं सबूतों के बारे में... 
 
लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पार रहने वाले कुछ ऐसे लोग सामने आए जिनका दावा है कि उन्होंने बॉर्डर पार भारतीय सेना द्वारा की गई लक्ष्यभेदी हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) की गतिविधियों या फिर उसके नतीजों को देखा। इंडियन एक्सप्रेस ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि छलवाना कैंप में हुई सर्जिकल स्ट्राइक में 5-6 आतंकी मारे गए थे। इनके शवों को ट्रक में भरकर लश्कर के कैंप ले जाया गया था। यहां प्रार्थना सभा भी रखी गई थी। बाद में आतंकियों के शवों को अज्ञात स्थान पर दफना दिया गया।
 
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि उस रात अल हवाई ब्रिज पर भारी गोलीबारी की आवाजें आती रहीं। अखबार ने दावा किया कि इस स्ट्रा‍इक के बाद लश्कर की बैठक बुलाकर पाक सेना के प्रति नाराजगी जताई थी। बैठक में आतंकियों ने भारत से बदला लेने की बात भी कही थी।
 
भारत द्वारा किए गए लक्ष्यभेदी हमले के सबूत अमेरिका के पास भी मौजूद हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैन्य कर्रवाई के समय अमेरिकी सैटेलाइट ने इस कार्रवाई रिकॉर्ड कर लिया था और उसके फुटेज अमेरिका के पास भी मौजूद हैं। यह भी कहा जा रहा है कि हमले के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अजीत डोभाल से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली थी।
 
इस सर्जिकल हमले का तीसरा और महत्वपूर्ण सबूत- सीएनएन-न्यूज 18 के खोजी संपादक मनोज गुप्ता ने एक छद्म तरीके से इस मामले की जानकारी निकाली। गुप्ता ने पाकिस्तान पुलिस का आईजी मुश्ताक बनकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीर रेंज के पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) गुलाम अकबर से बात की। बातचीत में अकबर ने स्वीकार किया कि 29 सितंबर को कई सेक्टरों में सर्जिकल हमले की कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि मारे गए कई आतंकियों के शव पाक सेना द्वारा तत्काल हटा दिए गए।
Show comments

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर

प्रियंका ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- संविधान को कर रहे हैं कमजोर

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत चीन सीमा समझौते को लेकर क्या बोले रूसी राजदूत

मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार, जनता तथा व्यापारियों से कर रहे थे जबरन वसूली

UP: सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत

अगला लेख