जारी नहीं होगा 'सर्जिकल हमले' का वीडियो : मनोहर पर्रिकर

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (22:40 IST)
आगरा/ नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सेना के लक्षित हमलों का कोई भी वीडियो फुटेज जारी करने की संभावना को खारिज कर दिया और सेना पर संदेह करने वालों की ‘निष्ठा’ पर सवाल उठाया।
पर्रिकर ने एलओसी के पास सेना के अभियान को ‘शत प्रतिशत सही सर्जिकल स्ट्राइक’ बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में देश की सरहदें सुरक्षित हैं। पर्रिकर ने आगरा में आयोजित भाजपा के एक कार्यक्रम में यह बयान दिया।
 
उन्होंने चेतावनी दी कि देश के प्रति पूरी तरह वफादारी नहीं रखने वाले कुछ तत्वों के खिलाफ सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि किसी को हमारी सेना की बहादुरी पर कभी संदेह नहीं हुआ, लेकिन पहली बार हाल ही में कुछ लोग संदेह कर रहे हैं। पर्रिकर के मुताबिक वह ऐसे लोगों के नाम नहीं लेना चाहेंगे।
 
एक टीवी चैनल की एक खबर, जिसमें पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने सर्जिकल स्ट्राइक होने की बात कबूली है, का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि अब वीडियो जारी करने या कोई सबूत देने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमले में भारत का कोई जवान हताहत नहीं हुआ था।
 
विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी वीडियो फुटेज जारी करने की मांगों को दरकिनार कर दिया। बताया जाता है कि सेना ने सरकार को फुटेज सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार क्या जारी करती है और क्या नहीं, यह पूरी तरह राष्ट्रीय सुरक्षा से निर्धारित होता है और होता रहेगा। मुझे और कुछ नहीं कहना।
 
स्वरूप ने कहा कि पड़ोसियों के खिलाफ अपनी जमीन से प्रायोजित आतंकवाद से पाकिस्तान का इनकार करना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर के मारे जाने के बाद भी इस तरह के इंकार किए गए थे, लेकिन हम सब सच जानते हैं। 
 
स्वरूप ने कहा कि 29 सितंबर को लक्षित हमला एलओसी पार से आतंकवादियों के खतरे को समाप्त करने के लिए किया गया था। इस बीच पर्रिकर ने कहा कि कई पूर्व-सैनिकों ने जरूरत पड़ने पर सरहद पर लड़ने की इच्छा जताई है।
 
मंत्री ने कहा कि कुछ पूर्व-सैनिकों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि वे जरूरत पड़ने पर सीमा पर लड़ने को तैयार हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि हमारे देश में इस काम को करने का जिगर और साहस है। पर्रिकर ने यह भी कहा कि फौज को और नागरिकों को ऐसे हताश आतंकवादियों के खिलाफ सतर्क रहना होगा जो लक्षित हमलों के बाद शर्मिंदगी के कारण हमलों का प्रयास करेंगे। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

तमिलनाडु में भी सीएम और राज्यपाल आमने सामने, स्टालिन ने कहा- रवि की हरकतें बचकानी

ये है दुनिया की पहली कार्बन-न्यूट्रल बेबी आदवी, मात्र 2 साल की उम्र में कैसे किया ये कारनामा

सभी देखें

नवीनतम

महापौर के नार्मदीय समागम कार्यक्रम में देर रात तक बजते रहे लाउड स्पीकर, नागरिक-छात्रों में रोष

नई प्रेरणा का केंद्रबिंदु बनने वाला है श्रीरामजन्मभूमि मंदिर : योगी आदित्यनाथ

लॉस एंजिलिस जल रहा, धरती का अब तक का सबसे गर्म साल रहा 2024

LIVE: MP में भाजपा में जिला अध्यक्ष की सूची पर फंसा पेंच, वीडी शर्मा से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

झुग्गीवासी 'आप-दा' सरकार को उखाड़ फेंककर दिल्ली को मुक्त कराएंगे : अमित शाह

अगला लेख