संप्रग सरकार के दौरान हुई थी 6 सर्जिकल स्ट्राइक, कांग्रेस ने जारी की सूची

Webdunia
शुक्रवार, 3 मई 2019 (00:09 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान की गई 6 आतंकवादरोधी सर्जिकल स्ट्राइक की एक सूची जारी की। पार्टी ने दावा किया कि उसने सैन्य अभियानों से राजनीतिक लाभ लेने की कभी कोशिश नहीं की। कांग्रेस ने संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की।
 
भाजपा नेता अरुण जेटली ने विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसकी सर्जिकल स्ट्राइक ‘अदृश्य और अज्ञात’थी।
 
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि संप्रग सरकार ने 6 सर्जिकल स्ट्राइक की थी- पुंछ के भट्टल सेक्टर में (19 जून, 2008), केल में शारदा सेक्टर, नीलम नदी घाटी के पार (30 अगस्त-1 सितंबर, 2011), सावन पात्रा चेकपोस्ट (6 जनवरी, 2013), नाजपीर सेक्टर (27-28 जुलाई, 2013), नीलम घाटी (6 अगस्त, 2013) और एक सर्जिकल स्ट्राइक 23 दिसंबर 2013 को की गई थी।
 
उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली अटलबिहारी वाजपेयी की पिछली राजग सरकार के तहत की गई दो सर्जिकल की भी सूची जारी की। ये सर्जिकल स्ट्राइक नादला एन्क्लेव, नीलम नदी के पार (21 जनवरी, 2000) और पुंछ में बरोह सेक्टर (18 सितंबर, 2003) हैं।
 
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि संप्रग सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी जिसके बाद दोनों पार्टियों के बीच जबानी जंग छिड़ गई।
 
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा था कि मनमोहनसिंह सरकार ने 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री और (एक पूर्व) सेना प्रमुख का कहना है कि पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी तो वित्त मंत्री कहते हैं कि ये अदृश्य हमले थे और वे न केवल वाजपेयीजी और मनमोहन सिंहजी पर सवाल उठा रहे हैं, बल्कि सेना और उस समय के सेना प्रमुखों द्वारा दिए गए बयानों पर भी आक्षेप लगा रहे हैं। 
 
शुक्ला ने कहा कि मनमोहन सिंह और वाजपेयी दोनों ने कभी भी स्ट्राइक के बारे में बात नहीं की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सैन्य अभियानों से राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास नहीं किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख