इंदौर। मध्यप्रदेश के विदिशा से सांसद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इंदौर में कहा कि वे अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। सुषमा की गिनती भाजपा की कद्दावर और तेजतर्रार नेता के रूप में होती है। 66 वर्षीय सुषमा ने कहा कि मैंने चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला पार्टी को ही लेना है।
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का वर्ष 2016 में 10 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 50 डॉक्टरों के एक दल द्वारा किडनी प्रत्यारोपण किया गया था। सुषमा की मोदी सरकार के लोकप्रिय मंत्रियों में गिनती है। वे विदेशों में रह रहे भारतीयों की मदद एक ट्वीट पर करती हैं।
यदि सुषमा अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ती हैं तो यह भाजपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि वे अच्छी नेता होने के साथ ही अच्छी वक्ता भी हैं, जो विभिन्न मंचों से सरकार और पार्टी की बात को बखूबी रखती हैं।