पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन, आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Webdunia
बुधवार, 7 अगस्त 2019 (07:08 IST)
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 67 वर्ष की थीं। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को गंभीर हालत में रात 9 बजकर 35 मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया था। सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे लोधी रोड शवदाहगृह में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

- सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर नेताओं और लोगों का तांता लगा हुआ है। अब से कुछ देर बाद उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा, जहां लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे। 3 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
- सुषमा स्वराज को याद करते हुए भावुक हो गईं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन। महाजन ने कहा कि उम्र में मुझसे छोटी थीं, लेकिन मैंने सुषमाजी से कई बातें सीखीं।
- राज्यसभा में 1 मिनट का मौन रखकर सांसदों ने दी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि। सभापति वैकेंया नायडू ने कहा कि सुषमा स्वराज के योगदान को याद रखा जाएगा। 
- गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
- राहुल गांधी सुषमा स्वराज के घर पहुंचे और सुषमा स्वराज की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
- लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि। उनके साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी साथ थीं। श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों से मिलते हुए लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी आंखों में आंसू आ गए।

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि। परिजनों पर मिलने पर हुए भावुक। 
- उपराष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
- योगगुरु बाबा रामदेव ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। 
- भाजपा सांसद हेमामालिनी ने दी श्रद्धांजलि। 
- दिल्ली की सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज सुबह से ही राजनीतिक दलों के नेताओं और उनके प्रशंसकों का तांता लगा हुआ है। 
- बिहार से सांसद रमादेवी ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। वे सुषमा स्वराज को याद करते हुए बेहद भावुक हो गईं।
- बसपा प्रमुख मायावती ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।
- 3 बजे लोधी रोड स्थित शवदाहगृह पर राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार ‍किया जाएगा।
- पार्टी कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2.30 बजे तक पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
- जंतर-मंतर स्थित उनके निवास पर सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख