स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर शशि थरूर का बयान, हरदीप पुरी बोले- शर्म आनी चाहिए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 22 मई 2024 (17:00 IST)
Swati Maliwal Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में राजनीति खत्म नहीं हो रही। इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इस पर हरदीप पुरी ने कहा कि लोगों को शर्म आनी चाहिए जो कहते हैं कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है। 
ALSO READ: कांग्रेस ने की EC से मांग, मतदान के आंकड़ों को लेकर करें शंका दूर
क्या कहा थरूर ने : थरूर का कहना है कि स्वाति मालीवाल प्रकरण पर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं। वे लोग मामले से भी भली भांति परिचित हैं। उन्हें पूरी पृष्ठभूमि भी मालूम है। ऐसे में हमारे कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं रह जाती। शशि थरूर ने यह भी कहा कि भाजपा इस मुद्दे को बार-बार उठाकर देश के अन्य बड़े मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। 
ALSO READ: लापता बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या, कोलकाता में मिला शव
महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान हटाने की कोशिश : इस मामले में आप ने एक बयान जारी किया है। मैं इस पर भरोसा करता हूं। इसमें बदलाव या कुछ और बोलने की जरूरत नहीं है। मुझे वास्तव में लगता है कि देश में चल रहे कई अहम मुद्दों जैसे बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए इस मामले को हवा दी जा रही है। हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि आम इंसानों के लिए क्या जरूरी है, न कि इन फालतू मुद्दों को तूल देना हैं। 
भाजपा अक्सर मीडिया से अनुरोध करती है कि वह लोगों का ध्यान भटकाने के हथियार के रूप में काम करे।  मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि ऐसा न करें। सही मुद्दों से ध्यान भटकाना किसी के हितों की पूर्ति नहीं करता है।'
 
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान थरूर ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर आप और कांग्रेस के नेता साथ-साथ ही हैं। मंच साझा न करने की वजह टाइम शेड्यूल का मैच नहीं हो पाना है। हालांकि पार्टी के अन्य नेता मंच भी साझा करते रहे हैं। एजेंसियां
Show comments

जरूर पढ़ें

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

सभी देखें

नवीनतम

प्रोटेम स्पीकर पर नहीं थमा बवाल, विपक्षी सांसद ले सकते हैं बड़ा फैसला

बिहार के सिवान में एक और पुल ढहा, 1 सप्ताह में दूसरा हादसा

भारत और बांग्लादेश व्यापक व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने को सहमत

Amarnaath Yatra: अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, 29 जून से शुरू होगी यात्रा

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को महंगा पड़ा अयोध्या के DM से पंगा, सुरक्षा हटाई

अगला लेख