स्वाइन फ्लू के कहर से देशभर में 312 लोगों की जानें गईं, अभी भी 9000 से ज्यादा पीड़ित

Webdunia
सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (21:35 IST)
नई दिल्ली। देश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। इस बीमारी ने पिछले हफ्ते ही 86 लोगों की जान ले ली। इसी के साथ देशभर में एच1एन1 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 312 हो गई है। इसके अलावा 9,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक एच1एन1 संक्रमण से 9,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इस फेहरिस्त में राजस्थान शीर्ष पर है, जहां स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
 
आंकड़े बताते हैं कि रविवार तक समूचे देश में 9,367 लोगों को स्वाइन फ्लू हुआ है। राजस्थान में इस संक्रमण से 107 लोगों की मौत हुई है और 2,941 मामले सामने आए हैं, वहीं गुजरात में एच1एन1 संक्रमण ने 55 लोगों की जानें ली हैं और 1,431 लोग संक्रमित हुए हैं।
 
पंजाब में इस बीमारी से 30 लोगों की मृत्यु हुई है और राज्य में संक्रमण से 335 लोग पीड़ित हैं। मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू के 98 मामले हैं और इसने 22 लोगों की जानें ली हैं। स्वाइन फ्लू ने महाराष्ट्र में 17 लोगों की जानें ली हैं जबकि 204 लोग प्रभावित हैं। दिल्ली में एन1एच1 संक्रमण से अब तक 7 लोगों की मौत हुई और राष्ट्रीय राजधानी में 1,669 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में भी इस बीमारी ने 7 लोगों की जानें ली हैं और 640 लोग इससे संक्रमित हैं।
 
तेलंगाना में 5 लोगों की मौत हुई है और 424 लोगों को यह बीमारी है। स्वाइन फ्लू के मामलों में इजाफे के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से बीमारी को जल्दी पकड़ने के लिए अपनी निगरानी को बढ़ाने और गंभीर मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित रखने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक राज्यों को लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला क्लेक्टरों को शामिल करने की सलाह दी गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने बंकर बस्टर बम से तबाह की न्यूक्लियर साइट्स, ट्रंप ने कहा ईरान में शांति होगी या त्रासदी

ईरान-इजराइल युद्ध का भारत के व्यापार पर क्‍या होगा असर, विशेषज्ञों ने जताई यह राय

अमेरिका का B2 स्टिल्थ बॉम्बर से 3 ईरानी न्यूक्लियर साइट्स पर हमला, जानिए कितना है खतरनाक?

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सिलोम जेम्स गिरफ्तार, गायब किया था सोनम का बैग

ईरानी परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमले के बाद बोले नेतन्याहू, शक्ति से ही शांति आती है

सभी देखें

नवीनतम

CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- स्वास्थ्य, अध्यात्म और प्रकृति का संगम है उत्तराखंड

West Bengal : मुर्शिदाबाद में डंपर से भिड़ा वाहन, 4 लोगों की मौत, 18 घायल

Air India विमान को बम की धमकी, बर्मिंघम से दिल्ली आ रहे प्‍लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग

योग का रिकॉर्ड बनाने के लिए आंध्रप्रदेश के लोगों को PM मोदी ने दी बधाई

Iran-Israel War : अमेरिकी हमले पर क्‍या बोले असदुद्दीन ओवैसी, ट्रंप को लेकर पाकिस्‍तान का भी उड़ाया मजाक

अगला लेख