Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तारिक अनवर ने थामा कांग्रेस का हाथ, आज करेंगे औपचारिक घोषणा

हमें फॉलो करें तारिक अनवर ने थामा कांग्रेस का हाथ, आज करेंगे औपचारिक घोषणा
, शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (12:53 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) छोड़ने के करीब एक महीने बाद तारिक अनवर शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद वे पार्टी में शामिल हुए।


सूत्रों ने बताया कि अनवर अपने समर्थकों के साथ गांधी से तुगलक लेन स्थित उनके निवास पर मिले, जहां उनका पार्टी में स्वागत किया गया। कटिहार लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे अनवर दोपहर या शाम तक कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।

राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर शरद पवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बचाव' में उतरने के बाद 28 सितंबर को अनवर ने घोषणा की थी कि वे राकांपा से बाहर हो रहे हैं और अपनी लोकसभा सदस्यता भी छोड़ रहे हैं। मीडिया में कहा गया था कि राफेल सौदा मामले में पवार ने मोदी को क्लीन चिट दी है।

हालांकि पवार ने सफाई दी थी कि मीडिया में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उन्होंने ऐसी कोई क्लीन चिट मोदी को नहीं दी। कांग्रेस की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहे अनवर ने पवार और दिवंगत पीए संगमा के साथ मिलकर 1990 में राकांपा बनाई थी।

सोनिया गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में उन्होंने इस पार्टी का गठन किया गया था। राकांपा इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन में रही। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश : जीत के लिए भाजपा बनाएगी हाईटेक रणनीति, भोपाल में मीडिया सेंटर का शिवराज सिंह ने किया शुभारंभ