Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Surgical Strike 2 : तस्लीमा नसरीन बोलीं- भारत का शुक्रिया अदा करे पाकिस्तान

हमें फॉलो करें Surgical Strike 2 : तस्लीमा नसरीन बोलीं- भारत का शुक्रिया अदा करे पाकिस्तान
, मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (18:39 IST)
नई दिल्ली। बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि पाकिस्तान को बालाकोट में आंतकवादी शिविर नष्ट करने के लिए भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए।
 
धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करने वाली सुश्री नसरीन ने मंगलवार को ट्वीट किया कि पाकिस्तान कहता है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब उसे बालाकोट में आतंकवादी शिविर ध्वस्त करने के लिए भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए। आतंकवादी किसी भी देश के लिए अच्छे नहीं है। नसरीन बांग्लादेश से निर्वासित हैं और लंबे समय से भारत तथा यूरोपीय देशों में रह रही हैं।
 
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवदी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों पर भारी बमबारी की जिसमें आतंकवादी शिविर पूरी तरह से नष्ट हो गया और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बौखलाए पाकिस्तान की LOC पर भारी गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब