भारतीय टीम की भगवा जर्सी का कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने किया विरोध

Webdunia
गुरुवार, 27 जून 2019 (09:52 IST)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के भगवा जर्सी में खेलने के कयासों को लेकर सियासत गर्मा गई है। भारत में राजनीतिक दलों ने इस जर्सी पर आपत्ति ली है। इस मामले को लेकर नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस रंग में टीम इंडिया कोई जर्सी सामने नहीं आई है। इससे पहले ये खबरें भी आई थीं कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ऑरेंज जर्सी में दिखाई दे सकती है, लेकिन क्रिकेटर ब्लू रंग जर्सी में ही दिखाई दिए।
 
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने जर्सी के भगवा रंग पर सवाल उठाए हैं। नेताओं का आरोप है कि बीसीसीआई ने यह रंग मोदी सरकार को खुश करने ‍के लिए उठाया है। दूसरी तरफ भाजपा ने ने आरोपों को नकार दिया है। 
 
इस मामले पर आईसीसी का कहना है कलर कॉम्बिनेशन उनकी तरफ से बीसीसीआई को भेजा गया था। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम में मुकाबला होगा। इसे लेकर यह खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम ऑरेंज रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतर सकती है।
 
क्यों हो रहा है जर्सी में बदलाव : टीम इंडिया को ये बदलाव इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा है। ऐसे में मेहमान टीम को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में अपनी 'अल्टरनेट जर्सी' (वैकल्पिक जर्सी) का उपयोग करना होगा, जो नारंगी होगी।
 
बड़ी बात यह कि आधिकारिक रूप से अभी तक टीम इंडिया की जर्सी सामने नहीं आई है। टीम इंडिया की जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग फोटो वायरल हो रही हैं। हालांकि यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ जो मैच होगा, उसमें टीम इंडिया की जर्सी में ऑरेंज शेड भी होगा।
 
क्या कहता है नियम : आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है। हालांकि टीम इंडिया की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड नीली ही जर्सी में उतरेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

यूपी, बिहार से लेकर मध्‍यप्रदेश तक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयावह भीड़, बेकाबू हो रहे हालात

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

अगला लेख