मोदी सरकार से आज इस्तीफा देंगे टीडीपी के दोनों मंत्री

Webdunia
गुरुवार, 8 मार्च 2018 (01:30 IST)
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज रात अपनी पार्टी के दो केन्द्रीय मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा। केन्द्रीय बजट में राज्य को कथित रूप से नजरअंदाज करने को लेकर टीडीपी और भाजपा के बीच संबंधों में बढते तनाव के बीच यह ताजा घटनाक्रम हुआ है।
 
नायडू ने कहा कि उनकी पार्टी राजग से बाहर आ जाएगी ‘लेकिन (भाजपा के साथ संबंधों के) दलों से जुड़े मामलों पर बाद में फैसला किया जाएगा।’ ये दो मंत्री केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री अशेाक गजपति राजू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री वाई एस चौधरी हैं।
 
आपातकालीन बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, ‘यह पहला कदम है। हम बाद में आगे के कदम उठाएंगे।’ टीडीपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे के फैसले के बारे में 'शिष्टाचार’ के तौर पर जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हुई।
 
टीडीपी के इस फैसले से कुछ घंटे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केन्द्र आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकता लेकिन सम्मान  कोष के साथ विशेष पैकेज दे सकता है।
 
नायडू के आरोपों को भाजपा ने किया खारिज, कांग्रेस ने बताया देरी से उठाया कदम : सरकार से तेलुगूदेशम पार्टी के दो मंत्रियों के इस्तीफे की घोषणा के बाद भाजपा ने आज रात आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के इस आरोप को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार ने राज्य की अनदेखी की है, वहीं कांग्रेस ने टीडीपी के कदम को बहुत देरी से उठाया गया कदम बताया।
 
भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया कि राज्य के विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश को बुनियादी संरचना और उद्योग के क्षेत्र में समस्त संसाधन मिलें।
 
आंध्र प्रदेश से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा, ‘यह बहुत देरी से किया गया है। टीडीपी चार साल से भाजपा की सहयोगी है और आंध्र प्रदेश के हितों के संरक्षण के लिए उसने कुछ नहीं किया।’ उन्होंने कहा कि राज्य में जनता के मूड को देखते हुए टीडीपी यह राजनीतिक रुख दर्शा रही है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख