Weather Update: यूपी में शीतलहर, दिल्ली-NCR में और गिरेगा तापमान

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (08:41 IST)
Weather Update:  देशभर में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड (bone chilling cold) का एहसास होने लगा है। राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है और इसके चलते लोगों को कई दिक्कतें हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों में सुबह के समय घना कोहरा (fog) छाया रह सकता है। उत्तरप्रदेश के कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़ में शीतलहर और कोहरे की घनी परत दिखाई दी। प्रयागराज और आगरा में शीतलहर छाई हुई है। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से चिल्लईकलां का दौर शुरू हो गया है। 
 
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले दिनों के मुकाबले तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश के बाद तापमान 5 डिग्री तक पहुंच जाएगा। दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो राजधानी में एक्यूआई अभी भी बहुत खराब श्रेणी में है।
 
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से चिल्लईकलां का दौर शुरू : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से चिल्लईकलां का दौर शुरू हो गया है जिसके चलते यहां कई जगहों पर पारा शून्य से कई नीचे सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां अगले 40 दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की संभावना है।
 
राजस्थान में आज हल्की बारिश व तापमान बढ़ने की संभावना : स्काईमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पास आ रहा है। पश्चिमी राजस्थान पर कमजोर प्रेरित परिसंचरण बना हुआ है। दोनों ही मौसमी सिस्टम बहुत कमजोर हैं इसलिए पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में मौसम की गतिविधि कुछ ही जगह होगी।
 
जैसलमेर, फलौदी और बीकानेर को जोड़ने वाली धुरी के दक्षिण में चक्रवाती परिसंचरण होने की संभावना है। अभिसरण क्षेत्र इस अक्ष के थोड़ा उत्तर में स्थित होगा, तदनुसार राज्य के पश्चिमी और उत्तरी मोर्चे पर सीमा चौकियों पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद है।
 
जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ में और उसके आसपास संक्षिप्त अवधि के लिए हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम संबंधी गतिविधियां विरल होंगी और अधिकतर शाम के समय होंगी। प्रदेश में आज ही बादल छा जाएंगे। ऊंचे और मध्यम बादलों की चादर अगले 48 घंटों तक बनी रहेगी जिससे धूप नहीं निकलेगी। 23 दिसंबर की दोपहर और उसके बाद से बादलों के हटने और मौसम की गतिविधि की उम्मीद की जा सकती है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक निम्न दबाव की रेखा के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 52 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है।
 
स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। 22 से 23 दिसंबर के बीच गीले राजस्थान, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है।
 
22 से 24 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में गहरा कोहरा संभव है। 22 से 25 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र विधान मंडल में बोले CJI गवई, आंबेडकर चाहते थे न्यायपालिका कार्यपालिका के हस्तक्षेप से हो मुक्त

UP: देवरिया में फिलीस्तीनी झंडे वाली टी शर्ट पहनने के आरोप में 4 युवक गिरफ्तार

LIVE: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गुस्साए कावड़ियों ने की तोड़फोड़

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का सबसे सस्ता 4-व्‍हील मिनी ट्रक Tata Ace Pro, फीचर्स कर देंगे हैरान

अगला लेख