अब India-Nepal सीमा पर बवाल, पुलिस ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 12 जून 2020 (15:42 IST)
नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच विवाद अभी पूरी तरह थमा नहीं है, इसी बीच नेपाल सीमा पर भी बवाल शुरू हो गया है। नेपाल पुलिस द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोगों के घायल होने का समाचार है। घटना सीतामढ़ी के सोनबरसा बॉर्डर इलाके के जानकीनगर गांव की है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत और नेपाल के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। नेपाल की संसद ने भी इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया है। लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नामक स्थान को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद। भारत द्वारा इस इलाके में सड़क बनाने का काम शुरू करने के बाद नेपाल द्वारा आपत्ति जताई गई थी। 
 
इस इलाके में भारत के रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने 8 मई को 80 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के कार्य का उद्‍घाटन है। इसके बाद ही नेपाल इसका विरोध कर रहा है। 
 
जानकारी के मुताबिक नेपाल सीमा पर विवाद हुआ था। इसके बाद नेपाल पुलिस ने अंधाधुंध गोलीबारी की है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

एसएसबी के महानिरीक्षक (आईजी) पटना फ्रंटियर संजय कुमार ने बताया कि घटना स्थानीय लोगों और नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के बीच हुई। आईजी ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि अन्य दो लोग घायल हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय विकेश यादव को पेट में गोली लगी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई जबकि उदय ठाकुर (24) और उमेश राम (18) घायल हुए हैं और उन्हें बिहार की राजधानी पटना से 85 किलोमीटर दूर सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक एपीएफ के जवानों ने लगन यादव की पुत्रवधू की इलाके में उपस्थिति पर तब आपत्ति जताई जब उसे उन्होंने भारत में मौजूद कुछ लोगों से बातचीत करते हुए देखा। उन्होंने बताया कि लगन यादव की पुत्रवधू नेपाल की है।
 
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सीमा के दोनों ओर रिश्तेदारी है और कोई बाड़ नहीं होने की वजह से लोग सीमा के दोनों ओर रिश्तेदारों से मिलने आते-जाते रहते हैं।
 
उन्होंने बताया कि एपीएफ कर्मियों ने इस मुलाकात पर आपत्ति जताई जिसके बाद नेपाल पुलिस के कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच बहस हुई और घटनास्थल पर भारत की ओर से 75 से 80 लोग जमा हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि दावा है कि उसने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पहले हवा में गोली चलाई, लेकिन बाद में हथियार छीने जाने के भय से उन्होंने लोगों पर निशाना साधकर गोली चलाई जो तीन लोगों को लगी। उन्होंने बताया कि यह घटना सीतामढ़ी जिले के जानकीनगर और नेपाल के सरलाही के बीच हुई।
 
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासन और एसएसबी के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि इस इलाके की सुरक्षा एसएसबी की 51वीं बटालियन के जिम्मे है और यह इलाका खंभा संख्या 319 के अंतर्गत आता है। भारत-नेपाल के बीच 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी की है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख