आतंकी हमले में CRPF के 8 जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 25 जून 2016 (18:15 IST)
श्रीनगर। आतंकियों ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को एक बार फिर निशाना बनाते हुए इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की यात्री बस पर भीषण हमला करके 8 जवानों को मौत के घाट उतार दिया। बीस अन्य जख्मी हैं जिनमें से कइयों की दशा नाजुक है। हमलावर दो आतंकी भी मारे गए हैं जबकि दो भागने में कामयाब रहे हैं।
 
श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र पंपोर में शनिवार शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया, इस हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में जांबाजों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया।
 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की छ: बसों का काफिला जवानों को लेकर जा रहा था, इसी दौरान पंपोर इलाके में घात लगाकर आतंकियों ने हमला किया। हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए जबकि करीब 20 अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों का इलाज बेस अस्पताल में जारी है।
 
सीआरपीएफ के कमांडेट राजेश यादव ने बताया कि हमारे जवान फायरिंग रेंज से प्रैक्टिस करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे पर ये हमला हुआ। आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मिलने वाले अंतिम समाचारों के अनुसार, अभी एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया है।
 
हमले में शामिल दो आतंकी तो मारे गए, लेकिन दो फरार हो गए। इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि हमले में जवानों ने 2 फिदायीन आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकी एक अल्टो कार से आए थे। उन्होंने बस पर अचानक भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी, वहीं जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। 
 
घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, वहीं आतंकी घेरा तोड़कर फरार न हो जाए इसके लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को भी बुलाया गया है। कश्मीर में सुरक्षाबलों पर दो हफ्तों में यह दूसरा बड़ा हमला है। 
 
इसके पहले जून 3 को भी जवानों पर हमला किया गया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे। दोनों हमले श्रीनगर से 14 किमी दूर नेशनल हाईवे पर किए गए। ताजा हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोइबा ने ली है। इससे पहले भी लश्कर के आतंकी कश्मीर घाटी में कई बार सुरक्षा बलों को निशाना बना चुके हैं।
 
उधर सोपोर में भी एक और हमले की खबर मिली है। आतंकवादियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया जबकि पुलिस ने छोपियां जिले में एक छापे के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शोपियां में हाल ही में हुए दो ग्रेनेड धमाकों के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ हैं।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिन्दू युवती

MP: कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी, 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं, विवादित बयान पर बोले मंत्री विजय शाह

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

सुप्रीम कोर्ट का विदेशी चिकित्सा स्नातकों से जुड़ी याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

अगला लेख