पीडीपी विधायक के काफिले पर आतंकी हमला

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (18:01 IST)
श्रीनगर। आतंकियों ने दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिला में पीडीपी के विधायक के काफिले पर शनिवार देर शाम हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा एक अन्‍य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। हमले में विधायक बाल-बाल बच गए। हमलावर आतंकियों की तलाश में व्‍याप्‍क तलाशी अभियान छेड़ा गया है।
 
समाचारों के मुताबिक, आतंकियों ने कुलगाम में नंदीमर्ग में डीएच क्रासिंग पर नूराबाद के पीडीपी विधायक अब्‍दुल मजीद पादरू के काफिले पर उस समय घातक हमला बोला जब वे क्षेत्र के दौरे पर थे। हमला इतना अचानक हुआ था कि काफिले के साथ जा रहे सुरक्षार्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उनके काफिले के एक वाहन के चालक कांस्‍टेबल खुर्शीद आलम की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। एक अन्‍य पुलिसकर्मी भी हमले में जख्‍मी हुआ है जिसे अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।
 
अधिकारियों के मुताबिक, हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्‍त सुरक्षाबल तथा सेना मौके पर पहुंच गई जिसने बाद में पीडीपी के विधायक को सुरक्षित निकाला तथा आतंकियों की तलाश में अभियान छेड़ा गया। समाचार भिजवाए जाने तक हमलावर आतंकी हाथ नहीं आए थे।
 
इस बीच दूसरी ओर ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकवादियों ने शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दस्ते पर हथगोला फेंककर हमला किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सफाकदल के बरारीपुरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ दस्ते पर हथगोला फेंका हालांकि यह फटा नहीं। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। हथगोले को घटनास्थल से हटाकर निर्जन स्थान पर रखा गया है। इसके कारण यातायात और अन्य गतिविधियां एक घंटे तक बाधित रहीं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मतदान के बीच महाराष्‍ट्र में बिटकॉइन पर संग्राम, क्या बोले संबित पात्रा?

UP: 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान

दिल्ली में प्रदूषण की मार, 50 प्रतिशत कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दामों में हुआ बदलाव, जानें कहां है सस्ता और कहां महंगा

इंदौर में टॉयलेट के साथ सेल्फी क्यों ले रहे हैं लोग?

अगला लेख