भयावह! अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकवादी हमला (देखें फोटो)

Webdunia
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। इस हमले के पीछे लश्करे तैयबा का हाथ होने की बात सामने आई है। हमलावर आतंकवादी का नाम अबू इस्माइल बताया जा रहा है। 
 

हमले के दौरान करीब 25 आतंकियों ने बस को घेरकर गोलियां चलाईं। ये बस गुजरात की है और इसका नंबर GJ-9 9976 है। यह भी खबर है कि ये बस श्राइन बोर्ड में भी रजिस्टर्ड नहीं थी। हमले में बस का ड्राइवर सलीम शेख भी घायल हुआ है। 

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने बस ड्राइवर सलीम शेख की तारीफ की है और कहा कि शेख का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजेंगे। 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश नफरत फैलाने वाले इन मंसूबों के आगे कभी नहीं झुकेगा। 

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बारे में फोन कर जानकारी ली।

गृहमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों की सुरक्षा के ठोस इंतजाम करें ताकि भविष्य में ऐसे हमले न हो पाएं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए। श्रीमती गांधी ने कहा कि सुरक्षा में हुई चूक की भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के भक्तों पर यह हमला पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है और इससे पूरा देश स्तब्ध है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरे मामले का तुरंत संज्ञान लेकर अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही सभी घायल यात्रियों का पूरी तरह उपचार कराया जाना चाहिए। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने गुलाम नबी आजाद ने इस हमले को कश्मीरियत पर एक दाग करार दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने यह हमला करके कश्मीर, कश्मीरियत तथा कश्मीर के लोगों को बदनाम किया है। सभी कश्मीरी इसकी कड़ी निंदा करते हैं। 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

अगला लेख