भयावह! अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकवादी हमला (देखें फोटो)

Webdunia
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। इस हमले के पीछे लश्करे तैयबा का हाथ होने की बात सामने आई है। हमलावर आतंकवादी का नाम अबू इस्माइल बताया जा रहा है। 
 

हमले के दौरान करीब 25 आतंकियों ने बस को घेरकर गोलियां चलाईं। ये बस गुजरात की है और इसका नंबर GJ-9 9976 है। यह भी खबर है कि ये बस श्राइन बोर्ड में भी रजिस्टर्ड नहीं थी। हमले में बस का ड्राइवर सलीम शेख भी घायल हुआ है। 

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने बस ड्राइवर सलीम शेख की तारीफ की है और कहा कि शेख का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजेंगे। 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश नफरत फैलाने वाले इन मंसूबों के आगे कभी नहीं झुकेगा। 

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बारे में फोन कर जानकारी ली।

गृहमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों की सुरक्षा के ठोस इंतजाम करें ताकि भविष्य में ऐसे हमले न हो पाएं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए। श्रीमती गांधी ने कहा कि सुरक्षा में हुई चूक की भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के भक्तों पर यह हमला पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है और इससे पूरा देश स्तब्ध है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरे मामले का तुरंत संज्ञान लेकर अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही सभी घायल यात्रियों का पूरी तरह उपचार कराया जाना चाहिए। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने गुलाम नबी आजाद ने इस हमले को कश्मीरियत पर एक दाग करार दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने यह हमला करके कश्मीर, कश्मीरियत तथा कश्मीर के लोगों को बदनाम किया है। सभी कश्मीरी इसकी कड़ी निंदा करते हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख