हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (07:46 IST)
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के लांगेत में सेना के एक शिविर पर गुरुवार को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भारी हथियारों से लैस तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। उनके पास से पाकिस्तानी चिन्हों वाली दवायें भी मिली हैं।
 
 
 
 
 
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाड़ा जिले के लंगाते में सैन्य शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सतर्क भारतीय जवानों ने माकूल जवाब दिया।
 
हमले को नाकाम करने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
अभियान के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव सारंग ने बताया कि शिविर के पास संदिग्ध गतिविधि देखकर जवानों ने तीन आतंकवादियों को चुनौती दी।
 
लंगाते में कर्नल सारंग ने संवाददाताओं को बताया कि हमारे शिविर के पास तीन आतंकवादी देखे गए। हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद उन्होंने हमारी सैन्य चौकियों पर भारी गोलीबारी शुरू दी। हमने भी उनका जवाब दिया और एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया ताकि आतंकवादी जिस इलाके में देखे गए थे, वहां से भाग ना सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सभी तीन आतंकवादी मारे गए।
 
कर्नल सारंग ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा बरामद किया है। उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादियों के पास से जो दवाइयां बरामद की गई है उन पर पाकिस्तानी चिन्ह हैं। इससे पता चलता है कि सभी तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे।
 
उन्होंने बताया कि आतंकी जिन मानचित्रों और मैट्रिक्स शीट का इस्तेमाल कर रहे थे, उनका विश्लेषण किया जा रहा है। अगर हमको इससे कुछ और जानकारी मिलती है तो हम आपको सूचित करेंगे। जब सैन्य अधिकारी से पूछा गया कि क्या और आतंकवादी हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा संभव है लेकिन हम लोगों ने सिर्फ तीन आतंकियों को देखा था, तो हम यह मानकर चल रहे हैं कि शिविर के निकट इतने ही आतंकी आए थे। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
 
सारंग ने बताया कि अभियान के बारे में और जानकारी उपलब्ध होने पर हम उन्हें साझा करेंगे। आतंकियों के पास से चार रेडियो सेट की बरामदगी के बारे में पूछे जाने पर सैन्य अधिकारी ने कहा कि कई बार आतंकी एक से अधिक सेट रखते हैं, इसीलिए हमें तीन आतंकियों के पास से चार रेडियो सेट मिले हैं और तीन जीपीएस उपकरण प्राप्त हुए हैं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

हवाई अड्‍डा हादसे की आंखों देखी, मच गई थी अफरा तफरी, लोग चिल्लाते नजर आए

अमेरिका में स्वास्थ्य योजनाओं में हुई धोखाधड़ी, भारत से जुड़े 3 लोगों पर लगे आरोप

दिल्ली की उड़ानों के किराए में नहीं हो असामान्य वृद्धि, सरकार ने Airline कंपनियों को दी सलाह

जो बाइडेन या डोनाल्‍ड ट्रंप, किसके जीतने पर होगा भारत को फायदा?

अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण, भारत ने लगाई फटकार

अगला लेख
More