हंदवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (07:46 IST)
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के लांगेत में सेना के एक शिविर पर गुरुवार को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भारी हथियारों से लैस तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। उनके पास से पाकिस्तानी चिन्हों वाली दवायें भी मिली हैं।
 
 
 
 
 
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाड़ा जिले के लंगाते में सैन्य शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सतर्क भारतीय जवानों ने माकूल जवाब दिया।
 
हमले को नाकाम करने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
अभियान के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव सारंग ने बताया कि शिविर के पास संदिग्ध गतिविधि देखकर जवानों ने तीन आतंकवादियों को चुनौती दी।
 
लंगाते में कर्नल सारंग ने संवाददाताओं को बताया कि हमारे शिविर के पास तीन आतंकवादी देखे गए। हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद उन्होंने हमारी सैन्य चौकियों पर भारी गोलीबारी शुरू दी। हमने भी उनका जवाब दिया और एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया ताकि आतंकवादी जिस इलाके में देखे गए थे, वहां से भाग ना सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सभी तीन आतंकवादी मारे गए।
 
कर्नल सारंग ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा बरामद किया है। उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादियों के पास से जो दवाइयां बरामद की गई है उन पर पाकिस्तानी चिन्ह हैं। इससे पता चलता है कि सभी तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे।
 
उन्होंने बताया कि आतंकी जिन मानचित्रों और मैट्रिक्स शीट का इस्तेमाल कर रहे थे, उनका विश्लेषण किया जा रहा है। अगर हमको इससे कुछ और जानकारी मिलती है तो हम आपको सूचित करेंगे। जब सैन्य अधिकारी से पूछा गया कि क्या और आतंकवादी हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा संभव है लेकिन हम लोगों ने सिर्फ तीन आतंकियों को देखा था, तो हम यह मानकर चल रहे हैं कि शिविर के निकट इतने ही आतंकी आए थे। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
 
सारंग ने बताया कि अभियान के बारे में और जानकारी उपलब्ध होने पर हम उन्हें साझा करेंगे। आतंकियों के पास से चार रेडियो सेट की बरामदगी के बारे में पूछे जाने पर सैन्य अधिकारी ने कहा कि कई बार आतंकी एक से अधिक सेट रखते हैं, इसीलिए हमें तीन आतंकियों के पास से चार रेडियो सेट मिले हैं और तीन जीपीएस उपकरण प्राप्त हुए हैं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

बच्ची से बलात्कार-हत्या का मामला : बार एसोसिएशन ने वकीलों से कहा- आरोपी दंपति की पैरवी न करें

4 जनवरी को किसान महापंचायत, 30 दिसंबर को पंजाब बंद, दबाव को लेकर क्या बोले डल्लेवाल

धर्म और जाति आधारित बयानबाजी एकता के लिए बड़ी चुनौती, गुजरात में बोले सुप्रीम कोर्ट के जज

भाजपा हार से डरी, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की जांच को किया खारिज

उत्तर प्रदेश में साल 2025 के लिए विद्यालयों के अवकाश की घोषणा

अगला लेख