पुंछ जिले में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (19:49 IST)
Terrorist attack on army vehicle in Poonch district: एलओसी से सटे पुंछ जिले के भिम्बर गली इलाके में गुरुवार को एक सैन्य वाहन में आग लगने से 5 सैनिक शहीद हो गए। सेना ने आतंकवादी हमले की आशंका जताई है। आतंकियों द्वारा सैन्य वाहन पर ग्रेनेड फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी है। 
 
जानकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे के करीब आग के कारण पूरी तरह से जल जाने वाला सैन्य वाहन सेना के जवानों को लेकर भिम्बर गली से संगोट की ओर जा रहा था। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह से जल गया। सेना के एक जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सेना प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ जिले से 90 किमी दूर इस हादसे में 5 जवान शहीद हुए हैं। बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए।

सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया प्रारंभ में ऐसा भी कहा जा रहा था कि आसमानी बिजली गिरी थी, लेकिन यह भी चर्चा है कि वाहन में कोई विस्फोट हुआ था। 
 
आतंकी संगठन ने ‍ली जिम्मेदारी : आतंकवादी संगठन पीएएफएफ (PAFF) ने सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही इस हमले में लश्कर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर यह हमला किया गया है। पुलिस ने सेना को एडवाइजरी भी जारी की है। 

मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
 
विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन : शाम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू शहर में तवी पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद भीम्बर गली-पुंछ रोड पर यातायात रोक दिया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुंछ जाने वाले लोगों को मेंढर मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सबसे सस्ती 7 सीटर MPV लॉन्च, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, 20 Km माइलेज, शुरुआती कीमत 6.29 लाख

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक, हमले में 1 बालक समेत 3 लोगों की मौत

राजमार्गों पर 13795 ब्लैक स्पॉट, दुर्घटनाओं में 6 माह में 27000 लोगों की मौत

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

अगला लेख