Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुंछ में सर्च ऑपरेशन, NIA करेगी जांच, PAFF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुंछ में सर्च ऑपरेशन, NIA करेगी जांच, PAFF ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी
, शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (08:16 IST)
  • पुंछ में सेना के वाहन पर हमला, 5 जवान शहीद
  • सर्च ऑपरेशन में ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल
  • राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट
Terrorist attack on army vehicle in Poonch : एलओसी से सटे पुंछ जिले के भिम्बर गली इलाके में गुरुवार को एक सैन्य वाहन पर हुए आतंकी हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। आतंकवादी संगठन पीएएफएफ (PAFF) ने सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है तथा नियंत्रण रेखा के पास कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। आतंकवादी हमले के बाद भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है।
 
बताया जा रहा है ‍कि पहले आतंकियों ने जवानों पर जमकर गोलियां चलाई थी, इसके बाद ग्रेनेड फेंककर सैन्य वाहन में आग लगा दी गई। कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि ये गोलियां मेड इन चाइना थी। खराब मौसम का फायदा उठाकर आतंकी मौके से फरार हो गए।
 
भाटाधुलियां से सटे चमरेड़ के जंगल में पहले भी कई बार आतंकी हमले हो चुके हैं। एनआईए की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली से खुफिया अधिकारी भी पुंछ पहुंच रहे हैं। सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरी स्थिति से अवगत कराया। 
 
जानकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे के करीब आग के कारण पूरी तरह से जल जाने वाला सैन्य वाहन सेना के जवानों को लेकर भिम्बर गली से संगोट की ओर जा रहा था। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह से जल गया। सेना के एक जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर यह हमला किया गया है।
 
वाहन में सवार जवान इफ्तार पार्टी के लिए सामान लेने जा रहे थे। इस पार्टी में आसपास के गांव वालों को बुलाया गया था। 
 
पुंछ जिले से 90 किमी दूर हुए इस हमले में पांच जवान हवलदार मनदीप सिंह, हरकिशन सिंह, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही सेवक सिंह और लांसनायक देबाशीष बसवाल शहीद हुए हैं। इनमें से 4 जवान पंजाब के थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्विटर ने हटाए ब्लू टिक, सीएम योगी से लेकर राहुल गांधी तक इन दिग्गजों अकाउंट से हुए गायब