Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

J&K के कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 4 सैनिक शहीद

हमें फॉलो करें Indian Army

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 8 जुलाई 2024 (19:49 IST)
Terrorist attack on army vehicles in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सेना के वाहनों पर आतंकवादियों की गोलीबारी में 4 सैनिक शहीद हो गए। यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे।
 
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया है।
 
राजौरी के मंजाकोट में आर्मी पोस्ट पर आतंकी हमला : जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के एक गांव में एक आर्मी पोस्ट पर रविवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। आतंकवादियों की तलाश के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
आतंकवादियों ने तड़के करीब चार बजे मंजाकोट क्षेत्र के गलुथी गांव में सेना की चौकी पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। आतंकवादियों और जवानों के बीच करीब आधे घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया। वहीं, आतंकवादी निकट के जंगल में भाग गए।
 
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 2 जगहों पर मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को मुठभेड़ में कम से कम 4 आतंकवादी मारे गए और 2 सैनिक शहीद हो गए। जिले में 2 जगहों पर मुठभेड़ हुई। कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अब भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किये जा सके हैं। 
मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वीके बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा, कुछ शव (आतंकवादियों के) देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी समाप्त नहीं हुई है। बिरधी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक नहीं बल्कि जिले के अंदरुनी इलाकों में है।
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियान जारी हैं और सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाकों की कड़ी घेराबंदी की है। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Budget 2024 : बजट को लेकर उद्योग जगत का सुझाव, खपत को बढ़ावा देने के लिए कर राहत पर हो जोर