श्रीनगर में बीएसएफ कैंप पर बड़ा आतंकी हमला...

Webdunia
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (09:50 IST)
श्रीनगर। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित बीएसएफ के एक शिविर पर आतंकवादियों ने मंगलवार सुबह आत्मघाती हमला किया। हमले के बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए जबकि एक अधिकारी शहीद हो गया और तीन जवान घायल है।  

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर में बीएसएफ के एक शिविर पर हमला करने वाले आतंकियों का सफलतापूर्वक सफाया करने पर सुरक्षा बलों की प्रशंसा की।
 
उन्होंने बताया कि मैंने सीआरपीएफ के महानिदेशक और बीएसएफ के महानिदेशक से बात की है। उनके द्वारा चलाया गया यह अभियान सफल रहा। गृहमंत्री ने बताया कि घटना में बीएसएफ के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गए। इस घटना में दो अन्य घायल हो गए थे लेकिन वे अब खतरे से बाहर हैं।
 
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं और संदेह है कि यह आतंकवादियों के शव हैं। लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। 
 
बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह लगभग चार बजे हुए इस हमले में तीन कर्मी घायल हुए हैं। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी अभी जारी है। मामले से जुड़ी हर जानकारी... 

* बीएसएफ कैंप में फिर गोलीबारी। 
* मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, बीएसएफ का एक अधिकारी शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी।
* मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर। एक पुलिसकर्मी भी घायल।
* श्रीनगर एयरपोर्ट यात्रियों के लिए खुला। 
* कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी। 
* हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
* अभी भी दो आतंकवादियों के बीएसएफ कैंप के अंदर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में छिपे होने की आशंका।
* एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। बीएसएफ के चार जवान घायल।
* जवानों ने इलाके को घेरकर जवाबी गोलीबारी की। 
* बीएसएफ का यह कैंप श्रीनगर सिविल एवं टेक्निकल एयरपोर्ट के काफी नजदीक है।
* शिविर के निकट पुराना श्रीनगर वायु क्षेत्र है जिसका परिचालन भारतीय वायुसेना करती है।
* इलाके में बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र भी हैं।
* इस बटालियन पर श्रीनगर हवाईअड्डे के रनवे की सुरक्षा का जिम्मा है।
* आतंकवादी गोगोलैंड में बीएसएफ की 182वीं बटालियन के मुख्यालय में घुस गए थे। 
Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

BRICS सम्मेलन में मोदी का वैश्विक सहयोग एवं बहुध्रुवीय विश्व में अहम भूमिका निभाने का आह्वान

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 80 से अधिक लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, थुनांग का इकलौता बैंक तबाह, लोग मलबे में ढूंढ रहे अपने लॉकर

Share bazaar: अमेरिका भारत व्यापार समझौते की चिंताओं के बीच बाजार में रहा उतार चढ़ाव का रुख, Sensex 171 और Nifty 54 अंक गिरा

कभी भी हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर, नितिन गडकरी के बयान के बाद हड़कंप

अगला लेख