श्रीनगर में पुलिस की बस पर हमला, 2 शहीद, 10 जख्मी, मोटरसाइकिल पर आए थे आतंकी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक अज्ञात आतंकवादियों ने पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर जेवन इलाके में भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 9वीं बटालियन के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
जम्मू। आतंकियों ने भरतीय संसद पर हुए हमले की 20वीं बरसी पर श्रीनगर में पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक पुलिस बस पर हमला बोला, जिसमें 12 जवान जख्मी हो गए। बाद में 2 जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी निभाकर वापस लौट रही इंडिया रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन के जवानों को बटालियन हेडक्वार्टर ले जा रही बस पर आतंकियों ने अचानक श्रीनगर के जेवान-कनमोह मार्ग पर पंथा चौक में हमला बोल दिया।
मोटरसाइकिल पर आए थे आतंकवादी : प्रवक्ता के अनुसार, आतंकी दो मोटर साइकिलों पर सवार थे और उन्होंने पुलिस बस के दोनों ओर से लगातार गोलियां बरसाकर 14 को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में इनमें से 2 की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले कि पुलिस जवान संभलते, आतंकी फायरिंग के बाद घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे। इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर वाहन की कड़ी तलाशी ली जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
श्रीनगर में इस तरह पुलिसकर्मियों की बस पर होने वाला हमला अपने किस्म का पहला है, जबकि नेशनल हाईवे पर ऐसे हमले अतीत में होते रहे हैं जबकि 2017 में 10 जुलाई को आतंकियों ने इसी प्रकार का हमला अमरनाथ यात्रियों को ले जा रहे वाहन पर कर कई श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतार दिया था।