Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कल भी मारे 2 आतंकी, आज भी 2 आतंकी किए ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कल भी मारे 2 आतंकी, आज भी 2 आतंकी किए ढेर

सुरेश डुग्गर

जम्मू। कश्मीर में आतंकियों को मार गिराने का ताबड़तोड़ सिलसिला जारी है। कल भी 2 आतंकी ढेर किए गए थे। आज शोपियां में 2 को मार गिराया गया। मुठभेड़ के बाद इलाके में भड़की हिंसा में 3 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन नेजेनपोरा समेत शोपियां के सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।
 
जानकारी के अनुसार, जेनपोरा इलाके में लश्कर और हिज्ब के आतंकियों के बीच तथाकथित बैठक की खबर मिलते ही सेना की 44 आरआर, राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आज तड़के एक तलाशी अभियान चलाया। संबंधित सूत्रों ने बताया कि पुलिस को पता चला था कि सुबह सहरी के दौरान आतंकी एक जगह जमा होकर किसी बड़ी साजिश को अंतिम रूप देने वाले हैं।
 
बाग में छिपे आतंकियों ने जवानों को देख लिया और उन्होंने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और इस बीच 2 आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।
 
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की संख्या 4 से 5 थी। इनमें से 3 कथित तौर पर मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों ने बताया कि अभी मुठभेड़स्थल और उसके साथ सटे इलाकों की घेराबंदी और तलाशी जारी है।
 
इस बीच, मुठभेड़ की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उत्तेजक नारे लगाते हुए सड़कों पर जमा हो गए और सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सड़कों पर अवरोधक लगा वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया। हिंसा को लगातार बढ़ते देख सुरक्षाबलों ने भी लाठियों, आंसूगैस और पैलेट का सहारा ले हिंसक तत्वों को खदेड़ने का प्रयास किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एस. जयशंकर बने विदेश मंत्री, इन मामलों में रहेगी खास जिम्‍मेदारी