आतंकियों ने बदली चाल, अब कैश और हथियारों पर नजर

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2017 (18:39 IST)
कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में बैंक और कैश वैन पर हमले की आतंकवादी घटनाओं को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। इससे इस बात को भी बल मिलता है कि भारत में नोटबंदी की घोषणा के बाद आतंकवादी संगठनों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है।  
 
अनंतनाग शहर में 28 अप्रैल को दो आतंकवादियों ने एक बैंक पर हमला कर दिया। हालांकि सीआरपीएफ के जवानों ने न सिर्फ इस हमले को नाकाम किया, बल्कि हमलावर आतंकवादियों में से एक को दबोच भी लिया। ताजा घटना में सोमवार यानी 1 मई को आतंकियों ने कुलगाम में एक कैश वैन पर हमला किया। इस हमले में 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। यह भी खबर है कि आतंकी इस हमले के बाद कैश वैन 50 लाख रुपए लूट ले गए साथ ही पुलिसवालों के हथियार भी ले गए।
 
दरअसल, नोटबंदी के बाद इस तरह की भी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान की ओर से भी आतंकियों और पत्थरबाजों को फंडिंग में कमी आई है, जिससे वे आर्थिक रूप से कमजोर पड़ गए हैं। बदली हुई रणनीति के तहत आतंकवादी बहुत ही सोच-समझकर अंजाम दे रहे हैं ताकि हमले के बाद कैश भी ले जा सकें। हालांकि कुछ समय तो पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन बाद में फिर पत्थरबाज सक्रिय हो गए। कई बार तो उन्होंने मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी कर आतंकवादियों को भागने में भी मदद की। 
 
बैंकों और उनके कैश वैन पर हमले निश्चित ही सुरक्षा बलों के लिए खतरे की घंटी है। कोई बड़ी बात नहीं आतंकवा‍दी आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं को और अंजाम दें। अत: इस मामले में बेहद सतर्कता की जरूरत है। बताया जाता है कि आतंकी इस तरह की लूट की घटनाओं को इसलिए अंजाम दे रहे हैं ताकि आतंक का सामान जुटाया जा सके।

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद

चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश का गठजोड़ भारत के लिए बड़ा खतरा, CDS जनरल अनिल चौहान की चिंता

राजस्थान के चूरू जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना के राफेल विमान नष्ट होने का राज खुला, दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बताया सच

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

अगला लेख