सांबा में घुसपैठ का प्रयास किया नाकाम

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू फ्रंटियर पर सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है, जबकि नौशहरा सेक्टर में पाक सेना की गोलाबारी समाचार भिजवाए जाने तक जारी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सांबा जिले की एक सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सुबह करीब पांच बजे रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ गतिविधियां देखीं।


उन्होंने बताया कि सैनिकों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और रोशनी चमकाई जिससे संदिग्ध आतंकियों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा व घुसपैठ की उनकी कोशिश विफल हो गई। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिक किसी भी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए तैयार हैं। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया था बैठक में दोनों देश के सीमा रक्षकों ने शांति बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी।

नौशहरा में गोलाबारी : दूसरी ओर नौशहरा सेक्टर में पाक सेना द्वारा जोरदार गोलाबारी की जा रही है। इस गोलाबारी से नुक्सान होने की भी खबर है। कई घरों को क्षति पहुंची है तथा कई पशु मारे गए हैं। हर रोज हो रही गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार रात को पाक सेना ने एकाएक नौशहरा सेक्टर में सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी का सिलसिला शुरू कर दिया।

भारतीय सेना के जवानों ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इसके बावजूद भी पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है। पाक सेना द्वारा हर रोज की जा रही गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दिन-ब-दिन दहशत का माहौल बढ़ता ही जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दस माह से पाक सेना सीमा पार से लगभग हर रोज गोलाबारी करके भारतीय क्षेत्र को निशाना बना रही है। इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना कई बार आतंकवादियों के दल को भी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने का प्रयास कर चुकी है। इस गोलाबारी में अभी तक भारतीय क्षेत्र में 169 मकानों के साथ साथ 12 सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर मिलेगी सब्सिडी, पथ कर में भी छूट

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

अगला लेख