Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Jammu-Kashmir : उड़ी में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 1 आतंकी को किया ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jammu-Kashmir : उड़ी में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 1 आतंकी को किया ढेर

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , बुधवार, 15 नवंबर 2023 (18:12 IST)
कश्‍मीर में उड़ी में बुधवार को एलओसी (LoC)  पर सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को घुसपैठ करते हुए मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकी घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे और सुरक्षा बलों ने उसके प्रयास को विफल कर दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी खराब दृश्यता और बिगड़े मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सतर्क सैनिकों ने आतंकियों की हरकत को देखते हुए उन्हें ललकारा। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन जारी है। पिछले महीने सुरक्षा बलों ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। फिलहाल बाकी भाग निकले आतंकियों की तलाश में अभियान छेड़ा गया है।
 
सेना ने बताया कि एलओसी के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशिष्ट इनपुट के आधार पर सैनिकों को हाईअलर्ट पर रखा गया है और घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में थमा प्रचार का शोर, 70 सीटों पर 17 को वोटिंग, राहुल गांधी-अमित शाह ने प्रचार में झोंकी ताकत