Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकी हमला, गोलीबारी में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, 1 आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकी हमला, गोलीबारी में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, 1 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (19:37 IST)
आतंकी गुट टीआरएफ के एक आतंकी ने श्रीनगर में क्रिकेट खेल रहे पुलिस के एक इंस्‍पेक्‍टर को प्‍वाइंट ब्‍लैंक से गोली मार कर मार डाला जबकि दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक आतंकी को समाचारा भिजवाए जाने तक ढेर कर दिया था और बाकी के साथ मुठभेड़ जारी थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में रविवार को ईदगाह इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गया। उनकी पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई है। मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।
 
अधिकारियों के मुताबिक हमला उस समय हुआ, जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। मसरूर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले के बाद से ईदगाह इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
उधर, कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। 
 
सेना प्रवक्‍ता ने बताया कि मच्‍छेल सेक्टर में सफल आतंकवाद विरोधी अभियान के दो दिन बाद, सुरक्षा बलों ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड सेक्टर में एक आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान, जो अभी भी जारी है, जवानों ने एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। 
 
उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले एलओसी के पास मच्‍छेल सेक्टर में 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। हमारे सैनिकों की निरंतर प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के परिणामस्वरूप आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण लाभ हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में ब्लास्ट के बाद दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, CM विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, प्रियंका ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण