लोकसभा का कामकाज अगले सत्र से हो जाएगा 'पेपरलेस'

Webdunia
शनिवार, 10 अगस्त 2019 (16:50 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि 80 प्रतिशत सदस्यों ने अगले सत्र से 'पेपरलेस' काम करने का आश्वासन दिया है जबकि उनकी कोशिश होगी कि सत्र शुरू होने के 1 महीने के भीतर शत-प्रतिशत सदस्य 'पेपरलेस' काम करने लगें।

बिरला ने यहां कहा कि 80 प्रतिशत सदस्यों ने आश्वासन दिया है कि अगले सत्र से वे पेपरलेस काम करेंगे। इससे पैसे की बचत तो होगी ही, महत्वपूर्ण समय की भी बचत होगी। सदस्यों को किसी विधेयक की प्रति या कोई अन्य दस्तावेज पहुंचाने पर अभी काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है।

उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कोई सदस्य यदि नोएडा में रहता है तो एक 'डिलीवरी मैन' को उनके घर भेजना पड़ता है। इस पर काफी खर्च आता है। इसके अलावा सदस्यों की शिकायत रहती है कि विधेयक की प्रति उन्हें देर से मिलने के कारण वे उसका अध्ययन नहीं कर सके। पेपरलेस होने से यह शिकायत दूर हो जाएगी।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि 'पेपरलेस' या अन्यथा काम करने का विकल्प सदस्यों पर छोड़ दिया गया है हालांकि उनकी कोशिश होगी कि सत्र शुरू होने के 1 महीने के भीतर शत-प्रतिशत सदस्य 'पेपरलेस' काम करने लगें। उन्होंने बताया कि हर सांसद को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए 3 लाख रुपए दिए जाते हैं।

बिरला ने बताया कि सदस्यों को कभी-कभी विधेयक को समझने में दिक्कत होती है इसलिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि सत्र के दौरान हर दिन सुबह 9 से 10 बजे के बीच सदस्यों को विधेयक के बारे में जानकारी देने के लिए विशेषज्ञ संसद भवन परिसर में मौजूद रहें और जो सदस्य जानकारी हासिल करना चाहते हैं, वे जानकारी ले सकें। उन्होंने कहा कि इससे सदस्य चर्चा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। सदस्य उन्हीं विधेयकों के बारे में जानकारी ले सकेंगे, जो संसद में पेश किए जा चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

प्रियंका गांधी बंपर जीत की ओर, वायनाड में 2 लाख से ज्यादा की बढ़त

LIVE: प्रचंड जीत की ओर महायुति, शिंदे बोले ज्यादा सीट का मतलब CM नहीं

अगला लेख