Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rupee Vs Dollar : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में रहा रुपया

Advertiesment
हमें फॉलो करें The rupee remained in a limited range against the US dollar in early trade

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , सोमवार, 11 मार्च 2024 (11:42 IST)
Rupee Vs Dollar : घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपए को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.74 पर कमजोर खुला। हालांकि जल्द ही रुपए ने वापसी की और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 82.64 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की तेजी दर्शाता है।
रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे चढ़कर 82.67 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 102.72 पर था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत गिरकर 81.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 7,304.11 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी जी प्लीज, एक बार तो मणिपुर आइए MMA फाइटर Chungreng Koren ने लगाई गुहार