आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 12 मई 2025 (11:05 IST)
Operation Sindoor: आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, यह चीख चीख कर एक शहीद की पत्नी कह रही है। वो बार बार अपने पति के ताबूत से गले लगती है और रोती जाती है। यह पुकार है शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहीद सुरेंद्र कुमार की अंतिम विदाई में उनकी पत्नी रोते हुए 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ.' कहते नजर आ रही हैं।

देश के लिए शहीद हुए सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर जब राजस्थान के झुंझुनूं स्थित मेहरादासी गांव में अंतिम विदाई के लिए ले जाया गया तो उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं। 'सुरेंद्र कुमार अमर रहें', 'सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद' के नारों के बीच उनकी पत्नी सुध-बुध खोई दिखाई दीं। इसके बाद वह चीख पड़ीं- 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ' सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि सुरेंद्र कुमार 39 विंद एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। शनिवार (10 मई, 2025) को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव मेहरादासी लाया गया, जहां उनके सात साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी। पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार जी को उनकी पत्नी ने अंतिम विदाई दी।

बता दें कि शहीद सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे थे, जिसमें राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री अविनाश गलता, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर शामिल थे। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई।

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर समझौता किया गया। 6 और 7 मई की आधी रात को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान बौखला गया और तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की और ड्रोन-मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत ने उसके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए। सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices : पाकिस्‍तान से तनाव के बीच क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव, जानें ताजा कीमतें

आधी रात को Earthquake से कांपी तिब्बत की धरती, यूपी-बिहार में घरों से भागे लोग

Weather Update: बारिश के बाद अब उमस सताएगी, दिल्ली एनसीआर में चलेंगी धूलभरी हवाएं, Monsoon के दिखने लगे शुरुआती संकेत

22000 करोड़ के स्पेस सर्विलांस सिस्टम से भारत ऐसे बढ़ाएगा अपनी जासूसी ताकत

पाकिस्तान को आया होश, बॉर्डर पर बीती रात रही शांति, कोई गोलाबारी नहीं

अगला लेख