आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 12 मई 2025 (11:05 IST)
Operation Sindoor: आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, यह चीख चीख कर एक शहीद की पत्नी कह रही है। वो बार बार अपने पति के ताबूत से गले लगती है और रोती जाती है। यह पुकार है शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहीद सुरेंद्र कुमार की अंतिम विदाई में उनकी पत्नी रोते हुए 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ.' कहते नजर आ रही हैं।

देश के लिए शहीद हुए सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर जब राजस्थान के झुंझुनूं स्थित मेहरादासी गांव में अंतिम विदाई के लिए ले जाया गया तो उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं। 'सुरेंद्र कुमार अमर रहें', 'सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद' के नारों के बीच उनकी पत्नी सुध-बुध खोई दिखाई दीं। इसके बाद वह चीख पड़ीं- 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ' सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि सुरेंद्र कुमार 39 विंद एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे। शनिवार (10 मई, 2025) को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव मेहरादासी लाया गया, जहां उनके सात साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी। पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार जी को उनकी पत्नी ने अंतिम विदाई दी।

बता दें कि शहीद सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे थे, जिसमें राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री अविनाश गलता, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर शामिल थे। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई।

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर समझौता किया गया। 6 और 7 मई की आधी रात को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान बौखला गया और तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की और ड्रोन-मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत ने उसके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए। सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या टैरिफ पर ढीले पड़े Donald Trump के तेवर, SCO समिट के बाद पोस्ट कर किया बड़ा दावा

E20 Petrol को लेकर क्यों मचा है बवाल, Supreme Court ने क्या कहा, माइलेज और वारंटी को लेकर उद्योग जगत का बयान

Rahul Gandhi : Atom Bomb से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, BJP के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, पटना में दहाड़े राहुल गांधी

SCO Summit : 10 मिनट तक पुतिन कार में करते रहे PM मोदी का इंतजार, जानिए दोनों नेताओं के बीच की सीक्रेट टॉक, क्या ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ बना कोई प्लान

अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, मृतकों की संख्या बढ़कर 1000 के पार

एमवाय अस्पताल के NICU में चूहों का हमला, 2 नवजातों के हाथ कुतरे

हथिनीकुंड से हर घंटे छोड़ा जा रहा है पानी, दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, कैसी है तैयारी?

कुछ इंजीनियर तो कुछ 10वीं पास... कितने पढ़े-लिखे हैं ये फिल्म स्टार्स...

Himachal Pradesh 'आपदाग्रस्त' घोषित, मणिमहेश के रास्ते में फंसे 10000 यात्रियों को बचाया, क्या बोले CM सुख्खू

अगला लेख