1 दिसंबर 2019 से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Webdunia
शनिवार, 30 नवंबर 2019 (17:06 IST)
साल 2019 का आखिरी महीना दिसंबर। इस महीने में कई नियम बदलने जा रहे हैं। ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। जानते हैं 1 दिसंबर से कौनसे नियमों में हो रहा है बदलाव। 
 
1. घट सकते हैं एलपीजी के दाम : 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो जाएगा। इससे पहले लगातार बीते तीन महीने से रसोई गैस सिलेंडरके दाम में बढ़ोतरी की गई है। बताया जा रहा है कि इस बार नए साल के पहले ग्राहकों को राहत देते हुए दिसंबर में रसोई गैस के दाम घट सकते हैं। 
 
2. महंगी हो सकती हैं कॉल दरें : 1 दिसंबर 2019 से आपका कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट का प्रयोग करना आपके जेब पर भारी पड़ने वाला है। टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के टैरिफ प्लान 1 दिसंबर से महंगे हो सकते हैं।
 
हालांकि यह बढ़ोतरी कितनी होगी, इसका खुलासा कंपनियों ने नहीं किया है। 14 साल पुराने एडजेस्टेड ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों पर देनदारी का दबाव बढ़ गया है, इसीलिए कंपनियों का कहना है कि नुकसान और उद्योग को व्यवहारिक बनाए रखने के लिए दरें बढ़ाना आवश्यक हो गया है।
 
3. 7 दिन और 24 घंटे मिलेगी
की सुविधा : डिजिटल भुगतान करने वालों के लिए खुशखबरी है। ऑनलाइन ट्रंजेक्शन करने वाले ग्राहक अब 1 दिसंबर 2019 से बैंक ग्राहक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सुविधा का लाभ सातों दिन और 24 घंटे उठा सकेंगे। अभी सभी कार्यदिवस पर सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही एनईएफटी हो सकती है। साथ ही जनवरी से इस पर कोई शुल्क भी नहीं लगेगा। माना जा रहा है कि इससे देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।
 
4. 15 प्रतिशत तक हो सकती हैं महंगी बीमा पॉलिसी : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) 1 दिसंबर 2019 से कंपनी अपने प्लान्स और प्रपोसल फॉर्म में बड़े बदलाव करने जा रही है। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब आपकी जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 15 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है। हालांकि नए नियमों का असर 1 दिसंबर 2019 से पहले बेची गई पॉलिसी पर नहीं पड़ेगा। साथ ही बीमा पॉलिसी के बीच में बंद होने के 5 साल के अंदर उसे अब रिन्यू भी करा सकेंगे, अभी इसकी अवधि 2 वर्ष है।
5. रेलयात्रियों को लगेगा झटका : अब ट्रेन यात्रियों को ट्रेन में चाय और भोजन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से इस संदर्भ में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। सर्कुलर के अनुसार राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा होने जा रहा है। इन ट्रेनों की टिकट लेते समय ही चाय, नाश्ते और खाने का पैसा देना होता है। साथ ही दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। नया मेन्यू और शुल्क दिसंबर में अपडेट हो जाएगा। 
 
6. एथेनॉल की कीमतों में इजाफा : सितंबर में केंद्र सरकार द्वारा 1.84 रुपए तक बढ़ाई गई एथेनॉल की कीमत 1 दिसंबर 2019 से लागू होगी। सी श्रेणी के सीरे से निकलने वाले एथेनॉल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 43.75 रुपए प्रति लीटर और बी श्रेणी के सीरे से मिले एथेनॉल की कीमत 1.84 रुपए बढ़कर 54.27 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।
 
7. आईडीबीआई ग्राहकों को लगेगा झटका : अगर आप आईडीबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। आईडीबीआई बैंक के एटीएम से जुड़े नियमों में भी बदलाव 1 दिसंबर 2019 से होगा। आईडीबीआई बैंक के ग्राहक अगर किसी दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करता है और कम बैलेंस के कारण लेन-देन फेल हो जाता है तो उसे 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

LIVE: संसद में आज भी अडाणी मामले में हंगामे के आसार, कांग्रेस ने दिया कार्य स्थगन का नोटिस

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

अगला लेख