यौन शोषण मामला : प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ तीसरी FIR दर्ज, SIT कर रही है आरोपी सांसद की जांच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 मई 2024 (22:16 IST)
Third FIR registered against Prajwal Revanna : जद (एस) सांसद और हासन से लोकसभा चुनाव में राजग उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार का एक और मामला दर्ज किया गया है, जिससे कई महिलाओं के कथित यौन शोषण से संबंधित मामलों की संख्या 3 हो गई है।
 
जांच के लिए एसआईटी का गठन : पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों के अनुसार, प्रज्वल के खिलाफ आठ मई को बेंगलुरु में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्रज्वल द्वारा कथित तौर पर कई महिलाओं के यौन शोषण से संबंधित कई आपत्तिजनक वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।
ALSO READ: कर्नाटक सरकार का सेक्स स्कैंडल की CBI जांच से इनकार, प्रज्वल रेवन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा
आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 376(2)(के), 354(ए), 354(बी), 354(सी) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामले बार-बार बलात्कार, ताक-झांक, फिल्मांकन, यौन संबंधों की मांग, कपड़े खींचने, छेड़छाड़ और धमकी देने से संबंधित हैं। एसआईटी सूत्रों की ओर से पीड़िता का ब्योरा साझा नहीं किया गया है।
ALSO READ: कर्नाटक सरकार का ऐलान, प्रज्वल रेवन्ना की शिकार पीड़िताओं को मिलेगी वित्तीय सहायता
प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के रूप में हासन में 26 अप्रैल के लोकसभा चुनाव में खड़े हुए थे। उनकी पार्टी ने 2023 में भाजपा के साथ गठबंधन किया था। चुनाव से ठीक पहले सोशल मीडिया पर यह वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुए थे।
 
बंदूक के बल पर बलात्कार : पहली प्राथमिकी हासन के होलेनरासिपुरा में उनके रसोइए के साथ छेड़छाड़ से संबंधित है। प्रज्वल के पिता और होलेनरासिपुरा विधायक एचडी रेवन्ना भी इस मामले में आरोपी हैं। दूसरा मामला जद(एस) कार्यकर्ता से बंदूक के बल पर बलात्कार करने से जुड़ा है। एचडी रेवन्ना पहले से ही न्यायिक हिरासत के तहत परप्पारा अग्रहारा की केंद्रीय जेल में बंद हैं, क्योंकि 20 वर्षीय एक युवक ने आरोप लगाया था कि रेवन्ना और उसके सहयोगी ने उसकी मां का अपहरण कर लिया है।
 
ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी : युवक ने कहा कि उसकी मां का नाम एक वीडियो में आया था, जहां प्रज्वल ने कथित तौर पर उसे बांध दिया था और उसके साथ बलात्कार किया था। हासन सांसद फरार हैं और माना जाता है कि वह विदेश में छिपे हुए हैं। प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर उसके ठिकाने की जानकारी मांगी गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

अमेरिका चीन टैरिफ संग्राम: ट्रंप के टैरिफ युद्ध से घबराए चीन ने भारत से मांगा समर्थन

पत्नी ने स्टेटस लगाया अब तू जा जेल, पति हमेशा के लिए दुनिया से चला गया

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण, दिल्ली कोर्ट को मिले मुंबई हमले के मुकदमे के रिकॉर्ड

LIVE: कुछ ही देर में भारत लाया जाएगा तहव्वुर राणा, JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-2 बंद

मोदी सरकार का मोहम्मद यूनुस को बड़ा झटका, ट्रांस-शिपमेंट सुविधा वापस लेने से बांग्लादेश पर क्या होगा असर

अगला लेख