Odisha trains accident: मदद के लिए उठे हजारों हाथ, बालासोर के नागरिक ने बताया आंखों-देखा हाल

हजारों लोकल संस्‍थाएं आगे आईं, घटनास्‍थल पर बांटे पानी, पूरी, आलू-दम और खिचड़ी

नवीन रांगियाल
Odisha trains accident: ओडिशा के बालासोर में रेल एक्‍सीडेंट के बाद मौत का भयावह मंजर देखकर हर कोई सिहर उठा है। चीख पुकार, घायल और एंबुलेंस में ले जाते शवों के सिलसिले के बीच आम और स्‍थानीय लोगों के हजारों हाथ मदद के लिए आगे आ गए हैं। मदद के जज्‍बे का आलम यह है कि सरकारी सेवाओं के साथ ही वहां के स्‍थानीय और आम नागरिक बालासोर, भद्रक, जाजपुर और कटक तक की लोकल संस्‍थाएं घायलों और मृतकों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। दरअसल, बालासोर और बाहनगा में इस वक्‍त गर्मी का आंकड़ा भी बहुत हाई है, ऐसे में स्‍थानीय लोगों की मदद अपने घायल परिजनों को खोज रहे लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।


घायलों के लिए खाना-पानी
बालासोर के स्‍थानीय निवासी पकंज कर ने वेबदुनिया को चर्चा में बताया कि भीषण गर्मी के बीच वहां रेस्‍क्‍यू कर रही टीम और घायलों को पीने के लिए पानी और खाने के लिए पूरी, आलूदम और खिचड़ी मुहैया करा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि वहां दूर दूर तक नाश्‍ते या खाने के लिए कुछ नहीं है,ऐसे में ये मदद बेहद जरूरी साबित हो रही है। तेज धूप और गर्मी के बीच लोगों को सैकडों स्‍थानीय नागरिक पानी और ठंडा पेय उपलब्‍ध करा रहे हैं। कई लोकल संस्‍थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं। इनमें बालासोर के म्‍युनिसिपल कॉर्पोरेशन के टाउन हॉल और यहां के गंगाधर कल्‍याण मंडप में कम घायलों के रहने की व्‍यवस्‍था की गई है। इन संस्‍थाओं के सदस्‍य घायलों की मदद कर उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचा रहे हैं और मृतकों को भेजने के लिए वाहन उपलब्‍ध करा रहे हैं।

निजी मदद से आसान हुआ रेस्‍क्‍यू
पंकज कर ने बताया कि बाहनागा बालासोर से करीब 36 किमी दूर है। ऐसे में घायल लोगों को भ्रदक, जाजपुर, कटक और भुवनेश्‍वर ले जाया जा रहा है। हालांकि सरकारी सेवाओं की 60 से ज्‍यादा एंबुलेंस लगातार दौड़ रही हैं, लेकिन इसी बीच स्‍थानीय लोग अपने निजी बोलेरा, जीप और स्‍कार्पियो आदि वाहनों से लोगों की मदद कर रहे हैं। इससे रेस्‍क्‍यू कुछ और आसान हो गया है। कम घायल लोगों को बालासोर मेडिकल अस्‍पताल लाया जा रहा है। जबकि शेष को भुवनेश्‍वर या कटक भेजा जा रहा है। हालांकि हादसे वाले स्‍थान से इन क्षेत्रों में पहुंचने में तीन से साढे 3 घंटे का समय लगता है, लेकिन निजी वाहनों की मदद से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में मदद मिल रही है। स्थानीय लोग टीम के साथ घायलों और मृतकों की डेडबॉडी निकालने का काम कर रहे है। घायलों को ब्लड देने के साथ उनकी मदद के लिए बालासोर के लोग बड़ी संख्या मे अस्पताल पहुंचे है।

बता दें कि शुक्रवार की शाम को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद तबाही का मंजर सामने आया है। तीन ट्रेने कोरोमंडल एक्‍सप्रेस, दुरंतो एक्‍सप्रेस और मालगाड़ी की भीषण टक्कर से अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 900 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। कई के फंसे होने की आशंका है। ऐसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है।

भारतीय रेलवे के मुताबिक ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है, जबकि 747 लोग घायल हुए हैं और 56 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अश्लील सीडी कांड में बढ़ी भूपेश बघेल की मुश्किल, CBI ने कसा शिकंजा

सोनू सूद की पत्नी सोनाली का भयानक एक्सीडेंट, अब कैसी है उनकी हालत?

चीन ने तिब्बत हड़प लिया, दुनिया ने भुला दिया, चीन के जुल्म सहने को मजबूर हैं तिब्बती

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की सेहत सुधारने की कवायद

'ब्रेस्ट पकड़ना, नाड़ा तोड़ना रेप की कोशिश नहीं', इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

अगला लेख