Threat to bomb Kolkata Airport: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल हवाई अड्डे के अधिकारियों को शुक्रवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें परिसर के अलग-अलग स्थानों पर बम लगाए जाने का दावा किया गया था। हालांकि यह जानकारी पूरी तरह अफवाह निकली। अब जांच एजेंसियां ईमेल करने वाले को ढूंढ रही हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, ईमेल प्राप्त होने के बाद हवाई अड्डे पर खोज अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर बमों के फटने की धमकी वाला ईमेल झूठा निकला।
एजेंसियों ने चलाया खोज अभियान : बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के हवाई अड्डा खंड की पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NSCBIA) की सुरक्षा एजेंसियों ने खोज अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि गहन खोज अभियान चलाये जाने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने इसे झूठी सूचना करार दिया।
अब ईमेल की होगी जांच : अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए हवाईअड्डा अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और बिधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। सागर ने बताया कि हम ईमेल के स्रोत का पता लगाने की जांच में जुटे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस तरह की धमकियां पहले भी दिल्ली, मुंबई आदि स्थानों पर भी मिलती रही हैं, लेकिन जांच के बाद यह फर्जी निकलती हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां ऐहतियात के तौर पर तलाशी अभियान चलाती हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala