राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आतिथ्य सत्कार में खर्च किए थे डेढ़ करोड़ रुपए, 50 हजार की चाय और 2.5 लाख का खाना

काजीरंगा नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व फंड के पैसे के दुरुपयोग का मामला

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (10:10 IST)
जनता की गाढ़ी कमाई से मिलने वाले टैक्स के पैसा का इस्तेमाल कैसे वीवीआईपी ट्रीटमेंट और फिजूलखर्ची में किया जा सकता है इसकी एक बानगी असम में देखने में मिली है। असम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के दौरे के दौरान टाइगर रिजर्व फंड का पैसा आवभगत और उपहार देने में खर्च कर दिया गया। यह पूरा खुलासा पूर्व राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर लगाई गई एक आरटीआई के जरिए हुआ है।  

असम के आरटीआई कार्यकर्ता रोहित चौधरी ने एक आरटीआई के जरिए यह जाना था कि बतौर राष्ट्रपति असम के दौरे पर आए रामनाथ कोविंद की यात्रा पर कितना खर्चा हुआ। आरटीआई का जवाब देते हुए काजीरंगा फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति के नेशनल पार्क के दौरे के दौरान 1.6 करोड़ रुपए खर्च किए गए। खर्च की गई राशि में मेहमानों का नाश्ते, खाना, ठहरने के व्यवस्थान और उनको दिए जाने वाले स्मृति चिन्ह का खर्चा भी शामिल है। इसके अलावा खर्च की राशि में कन्वेंशन हॉल की रिनोवेशन और अन्य खर्च भी शामिल है।

आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति के नेशनल पार्क के दौरे के दौरान एक दिन में चाय पर 50 हजार रुपए खर्च किए गए। वहीं राष्ट्रपति के खाने पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च किए गए। वहीं राष्ट्रपति को 6 लाख से अधिक कीमत का मेमेंटो दिया गया। आरटीआई में बताया गया कि असम बाघ संरक्षण नियम 2010 के नियम 25 (बी) (2) के प्रावधान के मुताबिक कारीरंगा बाघ संरक्षण फाउंडेश की निधि से एक करोड़ 12 लाख 60 हजार से अधिक की राशि राष्ट्रपति की पार्क की यात्रा संबंधी व्यवस्था करने के लिए स्वीकृत की गई थी।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फरवरी 2022 में तीन दिन के दौरे पर गए थे। राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान दो रातें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भी गुजारी थी। राष्ट्रपति की खातिरदारी में नियमों को ताक पर रखकर पैसे खर्च किए गए थे। वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद अब असम सरकार पूरे मामले  की जांच की बात कह रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM देवेंद्र फडणवीस का राज ठाकरे पर पलटवार, बोले- आपको भी गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन...

भारतीय खिलाड़ियों की जासूरी करवाएगी BCCI , इस बात का लगाएगा पता

28 राज्यों को मिले नए भाजपा अध्यक्ष, कब आएगा यूपी का नंबर, किसका दावा सबसे मजबूत?

बिहार से किस तरह तमिलनाडु पहुंचा SIR विवाद, चिदंबरम ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

प्याज की कीमतों से गिरावट से किसान परेशान, CM फडणवीस से की यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

भारत में मिला दुनिया का सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप 'CRIB': चिकित्सा जगत में ऐतिहासिक खोज!

बिहार में EPIC नंबर पर गर्माई सियासत, तेजस्वी के खिलाफ FIR की मांग, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

एयर इंडिया के 2 विमानों में गड़बड़ी की शिकायतें, एक में कॉकरोच दूसरे में तकनीकी खराबी

हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से भागलपुर में पानी से भरे गड्ढे में वाहन गिरा, 5 कावड़ियों की मौत

निकाह से इंकार किया तो युवक ने भाग्यश्री का बेरहमी से कत्ल कर दिया

अगला लेख