अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, दिव्यांगजन अभियान दल ने रचा इतिहास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (18:55 IST)
Tiranga hoisted on the highest peak of the African continent : रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में एक अभियान दल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो के उहुरू शिखर पर 7800 वर्गफुट का भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दिव्यांगजन दल यह ऐतिहासिक अभियान आशा का एक प्रतीक है और इस बात की याद दिलाता है कि दृढ़ता और समर्थन के माध्यम से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है।
 
7800 वर्गफुट का भारतीय राष्ट्रीय ध्वज : रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ‘दिव्यांगजनों और अन्य वंचित युवाओं’ की भावी पीढ़ियों को कठिन से कठिन समय में अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना था। बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई) के दिव्यांगजन अभियान दल ने अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो के उहुरू शिखर पर 7800 वर्गफुट का भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
 
ग्रुप कैप्टन जय किशन के नेतृत्व में उदय कुमार और अन्य लोगों सहित टीम ने कंचनजंगा नेशनल पार्क से माउंट किलिमंजारो (मिशन के2के) तक के अभियान को पूरा कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। दरअसल पहली बार एक दिव्यांग पर्वतारोही ने बैसाखी का उपयोग कर सफलतापूर्वक अभियान को पूरा किया।
<

In the run-up to #IndependenceDay2024, a Divyangjan expedition team of @HMIDarjeeling has unfurled a 7,800 sq ft Indian flag atop Uhuru Summit of #Kilimanjaro, the highest peak in #Africa. A proud moment for India! ???? ????????

More: https://t.co/1raq0igMIe@giridhararamane pic.twitter.com/FTt1wLLYyd

— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) August 10, 2024 >
दल ने आधार शिविर (बेस कैंप) से अपनी यात्रा शुरू की और सात अगस्त, 2024 को 15,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित किबू हट पहुंची, जहां उन्होंने रस्सियों, ग्राउंड नेट और एंकर की मदद से 7,800 वर्गफुट के राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से फहराया। मौसम की स्थिति और सभी सदस्यों की मेडिकल फिटनेस को ध्यान में रखते हुए दल ने आठ अगस्त को उहुरू शिखर की ओर चढ़ाई शुरू की।
 
जोखिमभरे इलाके में 10 घंटे की कठिन चढ़ाई : बयान के मुताबिक, दल ने जोखिमभरे इलाके में 10 घंटे की कठिन चढ़ाई के बाद 85 डिग्री की ढाल वाली एवं अल्पाइन रेगिस्तान की खड़ी चढ़ाई की। उन्होंने 5,895 मीटर (19,341 फुट) की ऊंचाई पर खड़े होकर माउंट किलिमंजारो की उहुरू चोटी के शिखर पर 7800 वर्गफुट का भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
 
यह ऐतिहासिक अभियान आशा का एक प्रतीक है और इस बात की याद दिलाता है कि दृढ़ता और समर्थन के माध्यम से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख