Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ममता बनर्जी को लगा एक और झटका, तृणमूल के विधायक सहित 12 पार्षदों ने थामा BJP का दामन

हमें फॉलो करें ममता बनर्जी को लगा एक और झटका, तृणमूल के विधायक सहित 12 पार्षदों ने थामा BJP का दामन
, मंगलवार, 18 जून 2019 (22:38 IST)
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के 12 पार्षद और विधायक विश्वजीत दास अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए।
 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के नेता मुकुल रॉय की यहां मौजूदगी में इन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के प्रवक्ता प्रदीप बनर्जी ने भी इस अवसर पर अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता हासिल की।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली सरकार में अराजकता फैली हुई है और लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने कहा है कि 7 चरणों में हुए आम चुनावों की तरह तृणमूल के लोग भाजपा में शामिल होंगे। यह पहला चरण है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और पश्चिम बंगाल को भी विकास करना चाहिए।
 
भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि सभी नगरसेवक और पार्षद भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है। असली फिल्म तो अभी बाकी है। ममता ने अपनी नींद खो दी है, यह सिर्फ शुरुआत है।
  
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के नोआपारा से विधायक सुनील सिंह 16 पार्षदों के साथ जिनमें 15 तृणमूल से और एक कांग्रेस से सोमवार को भाजपा में शामिल हुए थे।  (Photo courtesy : ANI Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्ष ने बनाई मोदी सरकार को घेरने की रणनीति