TMC सांसद कीर्ति आजाद का BJP पर हमला, कहा कि मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाला गया
आजाद ने कहा कि मैंने क्रिकेट में 400 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले को उठाया तो मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाल दिया गया।
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि एक घोटाले को उजागर करने के लिए पार्टी ने उन्हें उसी तरह से निकाला जैसे विभीषण को लंका से बाहर किया गया था। उन्होंने लोकसभा में मंगलवार को वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगों और 2025-26 के लिए मणिपुर के संबंध में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा में भाग लिया।
ALSO READ: विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में BJP को झटका, विधायक तापसी मंडल TMC में शामिल
बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा : आजाद ने अर्थव्यवस्था की स्थिति और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2022 तक 5 हजार अरब डॉलर के अर्थव्यवस्था की बात की गई थी, लेकिन यह लक्ष्य अब तक पूरा नहीं हुआ। आजाद ने दावा किया कि 2022 से पश्चिम बंगाल की केंद्रीय हिस्सेदारी का बकाया पैसा नहीं दिया गया है।
ALSO READ: ममता बनर्जी ने बताया विधानसभा चुनाव 2026 में कितनी सीट जीतेगी TMC
निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष : टीमएसी सांसद ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्तमंत्री जी से प्याज के दाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता क्योंकि वह प्याज नहीं खातीं। पेट्रोल और डीजल तो हम भी नहीं खाते, लेकिन पता है कि दाम कितना बढ़ गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta