क्या ममता अमित शाह के पांव पड़ी थीं? शुभेन्दु अधिकारी को TMC की चेतावनी

Webdunia
बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (20:03 IST)
TMC warning to Shubhendu Adhikari: तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को एक पत्र लिखकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से उनके ‘झूठे और छवि खराब करने वाले दावों’ को वापस लेने को कहा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। णमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चिट्ठी साझा की है और शाह तथा अधिकारी को टैग करते हुए लिखा है ‘अदालत में मिलते हैं।’
 
गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चिट्ठी साझा की है और शाह तथा अधिकारी को टैग करते हुए लिखा है ‘अदालत में मिलते हैं।’
 
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने चिट्ठी में लिखा है कि हम आपसे तत्काल यह झूठा बयान वापस लेने को कह रहे हैं, ऐसा नहीं होने पर हम कानूनी प्रक्रिया अपनाने को मजबूर होंगे।
 
क्या कहा था शुभेन्दु ने : चिट्ठी में ओ’ब्रायन ने लिखा है कि हमारे संज्ञान में आया है कि आपने (अधिकारी) निम्नलिखित शब्द कहें हैं- उन्होंने (बनर्जी ने) उनको (शाह को) 4 बार फोन किया और उनके पैर पड़ीं। फोन पर वह उनके पैर पड़ीं। उन्होंने (बनर्जी ने) पूछा कि क्या (उनकी पार्टी का) राष्ट्रीय दर्जा 2024 तक बरकरार रह सकता है। अमित शाह ने कहा कि नहीं, ऐसा राष्ट्रीय दर्जा बरकरार नहीं रह सकता है।
 
इससे पहले, बुधवार को ही बनर्जी ने कहा था कि अगर यह साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय दर्जें को लेकर उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को फोन किया था तो वह इस्तीफा दे देंगी। ओ’ब्रायन ने चिट्ठी में लिखा है कि ऐसा झूठा बयान देकर, आपने हमारी पार्टी को बदनाम करने और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है।
 
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि अधिकारी ने सत्यता की जांच करने का कोई प्रयास किए बगैर गलत और प्रेरित बयान किया... यहां तक कि उन्हें पता था कि यह सब झूठ है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख