महंगा हुआ टमाटर, हफ्तों नही मिलेगी राहत

Webdunia
मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (13:54 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के ज्यादातर खुले बाजारों में टमाटर के भाव 100 रुपए तक पहुंच गए हैं। बाकी सब्जियों की भी हालत अच्छी नहीं है। जानकार बताते हैं कि कम से कम अगले दो हफ्तों तक टमाटर के दामों में कमी आने की कोई गुंजाइश नहीं है।
 
सब्जी मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों का कहना है कि टमाटर उगाने वाले राज्यों में भारी बारिश की वजह से फसल को भारी नुकसान हुआ है। साउथ के राज्यों से तो सप्लाई लगभग बंद ही है। हालांकि बरसात के मौसम में दिल्ली में ज्यादातर टमाटर हरियाणा से आते हैं। हरियाणा में भी बारिश की वजह से लगभग 70% तक फसल बर्बाद हो गई है। 
 
विदित हो कि कुछ दिन पहले तक 1 किलो टमाटर 80 रुपए में मिल रहे थे। वहीं, शुक्रवार को आजादपुर मंडी के कई असोसिएशनों की हड़ताल की वजह से भी टमाटर के दाम और ऊपर जा सकते हैं। बाकी सब्जियों में करेला 100 रुपए किलो तक जा पहुंचा है। इसके अलावा टिंडा और फूलगोभी के दाम भी 100 रुपए किलो से ऊपर पहुंच गए हैं। कुछ दिन पहले तक 30 रुपए किलो में मिल रहे मटर भी 120 रुपए किलो तक महंगे हो गए हैं। सिर्फ आलू और प्याज कुछ वक्त से 20 रुपए किलो पर अटके हुए हैं। 
 
जानकार बताते हैं कि बरसात के मौसम में सब्जियों की सप्लाई करने में कई मुश्किलें आती हैं। बारिश की वजह से ट्रांसपॉर्ट धीमा हो जाता है। सब्जियों में ज्यादा नमी होने से इनकी क्वॉलिटी पर भी असर पड़ता है और सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं। इसके अलावा तेज बारिश में पूरी फसल बर्बाद होने का डर हमेशा बना रहता है।
 
टमाटर पर इसका सबसे ज्यादा असर हो रहा है। लगातार महंगे होते टमाटरों की स्थिति भी चिंताजनक है। आजादपुर सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि अभी पहाड़ी इलाकों से टमाटर आ रहे हैं। बरसात के दिनों में वहां से सब्जी मंगवाना महंगा सौदा होता है। अगर बारिश से फसलों की बर्बादी नहीं रुकी तो महंगाई पर रोक लगना मुश्किल हो जाएगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

पहले सोनाक्षी सिन्‍हा अब बाबा रामदेव पर कुमार विश्‍वास ने दिया विवादित बयान, ये क्‍या बोल गए

फडणवीस ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा

बेटे की बारात में नाचने के लिए बुलाईं 20 रूसी डांसर, सड़क पर लगा जाम

कौन हैं अवध ओझा जिन्‍होंने केजरीवाल को बता दिया कृष्ण का अवतार, कहा वो तो भगवान हैं?

video : चंडीगढ़ निगम की बैठक में हाथापाई, आंबेडकर और संविधान पर भिड़े AAP-BJP पार्षद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: क्या आतिशी भी होगी गिरफ्‍तार, केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा

मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक बरामद

उत्तर भारत ठंड का प्रकोप, कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हिमपात, दिल्ली से राजस्थान तक बारिश

अमित शाह ने उत्तराखंड में 3 नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को सराहा

दिल्ली में AAP की चुनावी योजना पर बवाल, 2 विभागों ने जारी किए नोटिस

अगला लेख