एक महीने में टमाटर की कीमत 22% गिरी, क्यों सस्ता हो रहा टमाटर?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 18 नवंबर 2024 (11:26 IST)
टमाटर कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले एक महीने की ही बात करें तो इनकी कीमत करीब 22% गिरी है। सवाल यह है कि आखिर क्यों टमाटर की कीमतों में गिरावट आ रही है। दरसअल, आजादपुर मंडी में कीमतें लगभग 50 प्रतिशत घटकर 5,883 रुपए प्रति क्विंटल से 2,969 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।

केंद्र सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमत (Tomato Price in India) में लगभग 22 प्रतिशत की कमी आई है। सरकार के मुताबिक आपूर्ति बढ़ने से टमाटर की कीमतों में यह कमी आई है। मंडी में टमाटर की कीमत (Tomato price per kg) में आई कमी के कारण खुदरा कीमत में भी कमी आ रही है। रविवार को केंद्रीय उपभोक्‍ता कार्य मंत्रालय ने बताया कि 14 नवंबर को टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 52.35 रुपये प्रति किलोग्राम था। यह 14 अक्टूबर को 67.50 रुपये प्रति किलोग्राम से 22.4 प्रतिशत कम है।

इसी अवधि के दौरान, टमाटर की आवक में वृद्धि होने से आजादपुर मंडी में कीमतें लगभग 50 प्रतिशत घटकर 5,883 रुपये प्रति क्विंटल से 2,969 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। पिंपलगांव, मदनपल्ले और कोलार जैसे बेंचमार्क बाजारों से भी मंडी की कीमतों में भी इसी तरह की कमी की सूचना मिली है।

कृषि विभाग के अनुसार, 2023-24 में टमाटर का कुल वार्षिक उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 213.20 लाख टन होने का अनुमान है। यह 2022-23 में 204.25 लाख टन था। हालांकि टमाटर का उत्पादन पूरे वर्ष होता है, लेकिन उत्पादन क्षेत्रों और उत्पादन की मात्रा में मौसमी परिवर्तन होता रहता है। मौसम की प्रतिकूल स्थिति और आपूर्ति में मामूली व्यवधान के कारण भी टमाटर की कीमतों पर अत्याधिक प्रभाव पड़ता है।

कीमतों में उछाल की वजह : अक्टूबर में टमाटर की कीमतों में उछाल आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अत्यधिक और लंबे समय तक बारिश के कारण था। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में टमाटर उत्पादन में सामान्य मौसमी प्रभाव से पता चलता है कि प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में अक्टूबर और नवंबर में बुवाई होती है। हालांकि, फसल की खेती की कम अवधि और टमाटर की फसल कई बार तोड़ने के कारण बाजार में टमाटर की निरंतर उपलब्धता रहती है।

आवक में कमी : केंद्र सरकार के मुताबिक मदनप्पल और कोलार के प्रमुख टमाटर केंद्रों पर आवक में कमी हुई है, लेकिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों से मौसमी आवक के कारण कीमतों में कमी आई है। यह मौसमी आवक पूरे देश में टमाटर की आपूर्ति की कमी को पूरा कर रही है। अभी तक मौसम भी फसल के लिए अनुकूल रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

बिहार अस्पताल में मौत के बाद व्यक्ति की आंख गायब, 2 नर्सें निलंबित

दिल्ली में भीषण प्रदूषण, सीएम आतिशी ने की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने की घोषणा

मोदी की सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई, खरगे ने RSS-भाजपा को बताया जहर

शरद पवार की पत्नी को टेक्सटाइल्स पार्क परिसर में जाने से रोका, आधे घंटे खड़ी रहीं

पीएम मोदी जी G 20 summit में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे ब्राजील

अगला लेख